नोएडा। सलारपुर के रहने वाले 5 युवक डीएनडी के पास दिल्ली की सीमा पर यमुना नदी में डूब गए हैं। इनमें से दो युवकों के शव बरामद हो गये हैं, जबकि तीन अभी लापता हैं। ये सभी युवक यमुना में कृष्ण की मूर्ति को विसर्जन करने के लिए डीएनडी के पास यमुना नदी गए थे।
बताया गया था कि गांव सलारपुर के रहने वाले परिवार में हुए धर्मिक अनुष्ठान के बाद अंकित (20), लकी (16), ललित (17), बीरू (19) और ऋतुराज उर्फ सानू (20) नदी में मूर्ति और हवन सामग्री का विसर्जन करने गए थे। पांचों युवक मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं। वे यहां फेस टू की फैक्ट्रियों में काम करते हैं। यह सभी आपस में दोस्त थे।
यह भी पढेंःगुलाम नवी आज़ाद बोले- ‘जी-23 की चिठ्ठी के बाद से गांधी परिवार की आंखों खटकने लगे थे हम’
बताया गया कि रविवार की देर शाम भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति का विसर्जन करने डीएनडी के पास पुल नंबर- 9 पर पहुंचे थे। वहां मूर्ति विसर्जन करते वक्त दो युवकों का पैर फिसला। उन्हें बचाने के लिए तीन और नदी में कूद गए। पानी बहुत ज्यादा और तेज बहाव होने के कारण पांचों डूब गए। युवकों को डूबता हुआ देखकर वहां मौजूद गोताखोरों ने युवकों को बचाने की कोशिश की। गोताखोरों ने दो युवकों के शव मिले हैं और तीन अभी लापता हैं।