हिंदुस्तान के इतिहास में पहली बार मुख्यमंत्री हुआ लापता, गिरफ्तारी का खौफ या सवालों का डर?
Jharkhand news Hemant Soren ED: ये शायद आप पहली बार सुन रहे होंगे की किसी राज्य का मुख्यमंत्री लापता है, किसी को नहीं पता कि आखिर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) कहां है। ना वो दिल्ली में हैं और ना ही झारखंड में…जी हां ये हाल मुख्यमंत्री साहब का है, जिनके ऊपर पूरे राज्य की जिम्मेदारी होती है। अगर वही मुख्यमंत्री फरार हो जाएं तो राज्य का क्या ही होगा।
दरअसल आपको बता दें कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन(Hemant Soren) 31 जनवरी को ED के सामने पेश होंगे । इसे पहले सोमवार को दिल्ली में ED सोरेन की तलाश करती रही, लेकिन वो कहीं नजर नहीं आए । जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में 31 जनवरी को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ की जाएगी । सीएम सचिवालय ने ED को मेल भेजकर इसकी जानकारी दी है। हेमंत सोरेन ने ईडी पर राज्य सरकार के कामकाज में बाधा डालने के लिए ‘राजनीतिक एजेंडे से प्रेरित होने का आरोप लगाया है ।
Also Read: Latest Hindi News Politics News । News Today in Hindi
इससे पहले हेमंत सोरेन की तलाश में ED की टीम उनके दिल्ली स्थित घर को खंगालती रही । ED के एडिशनल डायरेक्टर कपिल राज हेमंत सोरेन के दिल्ली में शांति निकेतन घर पहुंचे । झारखंड भवन भी ED की टीम पहुंची लेकिन उनका कहीं भी पता नहीं चला । ED की टीम दिल्ली में हेमंत सोरेन के घर से अपने साथ BMW कार लेकर गई है। ये कार किसकी है इसका अभी पता नहीं लग पाया है । कार किसी कम्पनी के नाम रजिस्टर्ड है….लेकिन इसका इस्तेमाल हेमंत सोरेन करते थे।
इससे पहले ED को भेजे गए मेल में सोरेन ने कहा कि उन्हें समन जारी करना पूरी तरह अफसोसजनक और कानून की शक्तियों का दुरुपयोग है। ED ने 20 जनवरी को सोरेन से रांची में उनके आधिकारिक आवास पर घोटाले के सिलसिले में करीब 7 घंटे तक पूछताछ की थी । रांची में सोरेन के समर्थकों में कई जगह विरोध प्रदर्शन भी किया है ।
Also Read: Latest Hindi News Politics News । News Today in Hindi
बहरहाल, सवाल यही कि आखिर किसी राज्य का मुख्यमंत्री ऐसा कैसे कर सकता है, अगर हेमंत सोरेन ने कुछ गलत नहीं किया है तो फिर वो अब भागे भागे क्यों फिर रहे हैं। आखिर मुख्यमंत्री क्यों डर रहे हैं, क्यों ईडी के सवालों का जवाब नहीं दे रहे हैं। सवाल कई हैं, लेकिन जवाब शायद किसी के पास नहीं है।