पूर्व मुख्यमंत्री का धरनाः हरीश रावत बोले-कांग्रसियों के खिलाफ मुकदमें वापस न हुए तो थाने से शव ही जाएगा !
कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का पिछले दो दिन से थाना बहादराबाद परिसर में धरना दे रहे हैं। यह धरना हरिद्वार देहात की विधायक अनुपमा रावत के नेतृत्व में दिया जा रहा है। रावत पंचायत चुनाव के दौरान दर्ज कांग्रसियों के खिलाफ दर्ज मुकदमें वापस करने का मांग कर रहे हैं।
हरिद्वार। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का जनपद के थाना बहादराबाद में धरना जारी है। उन्होने सुबह उठकर भजनोंं के साथ थाने में ही योग किया। उन्होने दोहराया कि पंचायत चुनाव के दौरान दर्ज कांग्रसियों के खिलाफ दर्ज मुकदमें वापस न हुए तो फिर थाने से उनका शव ही जाएगा ! उन्होने कहा कि इसके लिए भले ही उन्हें हरकी पैड़ी पर लेटकर प्राण देने पड़े।
कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का पिछले दो दिन से थाना बहादराबाद परिसर में धरना दे रहे हैं। यह धरना हरिद्वार देहात की विधायक अनुपमा रावत के नेतृत्व में दिया जा रहा है। रावत पंचायत चुनाव के दौरान दर्ज कांग्रसियों के खिलाफ दर्ज मुकदमें वापस करने का मांग कर रहे हैं। धरने पर बैठे हरीश रावत से मिलने के लिए नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य भी पहुंचे।
यह भी पढेंः बाबा की हत्याः श्मशान घाट में किन्नर ने बाबा को धारदार हथियार से काटा डाला
इनके अलावा ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर, भगवानपुर विधायक ममता राकेश, कलियर विधायक फुरकान अहमद आदि विधायक उनके समर्थन में धरने पर पहुंचे। इन विधायकों का आरोप है कि भाजपा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कर रही है।
हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मान से जुड़ा मामला है। इसलिए यह लड़ाई लंबी खिंच सकती है। उन्होने कहा कि पंचायत चुनाव में की गयी गड़बड़ी जगजाहिर है। उन्होने आरोप लगाया कि भाजपा तमाम विपक्षी नेताओं को दवाब में लेकर पार्टी में शामिल करने में लगी है।