उत्तर प्रदेशट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

Fraud Bride: लुटेरी दुल्हन कैंट जीआरपी पुलिस के हत्थे चढी, शादी करने के बाद माल लूटकर होती थी फरार

प्रभारी जीआरपी प्रभारी हेमंत सिंह ने बताया कि लुटेरी दुल्हन जब शादी करके वाराणसी से मरुधर एक्सप्रेस से राजस्थान के लिए रवाना हुई थी। दुल्हन के पास ही पूर्व सुनियोजित तरीके से उसका एक साथी वहां मौजूद था। जिसने शादी लेकर विदा हो रहे लोगों से रास्ते में व्यवहारिक संबंध बनाता था। उन लोगों को विश्वास में लेकर उसने कानपुर के पूर्व ही दूल्हे सहित परिजनों को नशीला पदार्थ खिला खिला दिया। इससे वे अचेत हो गये और दुल्हन गहने व नकदी लेकर फरार हो गयी।

वाराणसी । वाराणसी के कैंट जीआरपी ने रविवार को लुटेरी दुल्हन (Fraud Bride) गुड़िया यादव को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बीते दिनों राजस्थान से आए परिजनों द्वारा वाराणसी कैंट जीआरपी के पास शादी करने के बाद दुल्हन द्वारा दूल्हे को लूटे जाने के मुकदमे दर्ज हुए थे।


कैंट जीआरपी पुलिस का कहना है कि लुटेरी दुल्हन शादी करने के बाद माल लूटकर फरार हो जाती थी। इस वारदात को एक संगठित गिरोह अंजाम देता था। गिरफ्तार दुल्हन इसके पूर्व भी लूट के दो मामलों को अंजाम दे चुकी थी।


दुल्हन द्वारा लूटने के मामले को गंभीरता से लेते हुए छानबीन की जा रही थी। कैंट जीआरपी ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान टिकट खिड़की के पास से लुटेरी दुल्हन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वह उस समय वाराणसी से कहीं अन्य जनपद को भागने के फिराक में थी।

यह भी पढेंः Cracks in Houses:जोशीमठ के बाद औरैया में भी आयीं मकानों में दरारें, वजह जानेगी भूगर्भ विशेषज्ञों की टीम


गिरफ्तार अभियुक्त गुड़िया यादव के साथ उसकी बहन भी थी। गुडिया सहजनवा गोरखपुर के निवासी हैं। पुलिस पूछताछ में लुटेरी दुल्हन गुडिया यादव ने बताया कि वे लोग गिरोह के लोगों के साथ मिलाकर शादियां करती हैं। शादी के रात को वे ससुराल वालों को नशीला पदार्थ खिलाकर गहने व नकदी लूटकर फरार हो जाते थे।


प्रभारी जीआरपी प्रभारी हेमंत सिंह ने बताया कि लुटेरी दुल्हन जब शादी करके वाराणसी से मरुधर एक्सप्रेस से राजस्थान के लिए रवाना हुई थी। दुल्हन के पास ही पूर्व सुनियोजित तरीके से उसका एक साथी वहां मौजूद था। जिसने शादी लेकर विदा हो रहे लोगों से रास्ते में व्यवहारिक संबंध बनाता था। उन लोगों को विश्वास में लेकर उसने कानपुर के पूर्व ही दूल्हे सहित परिजनों को नशीला पदार्थ खिला खिला दिया। इससे वे अचेत हो गये और दुल्हन गहने व नकदी लेकर फरार हो गयी।


प्रभारी जीआरपी कैंट ने आगे बताया कि ये लोग कानपुर से अपने गैंग वालों के साथ मिलकर वाराणसी में जाने की फिराक में थे, लेकिन राजकीय रेलवे पुलिस बल ने त्वरित कार्यवाही करते हुए जीआरपी कैंट ने लुटेरी दुल्हन व उसके बहन को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से पांच हजार रुपये की नकदी, व अन्य सामान बरामद कर किया है। गिरोह के अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button