ट्रेंडिंग

नकली दवाइयों की बड़ी खेप बरामद

Ghaziabad News: गाजियाबाद औषधि विभाग और मोदीनगर पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाते हुए मोदीनगर में चल रहे दवाइयों के कारोबार पर छापेमारी कर 8000000 की नकली दवाइयां बरामद की है। औषधि विभाग की टीम में छापा मारकर मोदीनगर के गोविंदपुरी इलाके में चल रहे नकली दवाई के गोदाम पर वहां से नकली दवाइयां बरामद की है नकली दवाइयों का काम करने वाला मास्टरमाइंड रवि कुमार बताया गया है जो कि मौके से फरार हो गया पर उसके पिता रूपचंद को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और पूछताछ कर रही है।

वीओ: पकड़ी गई नकली दवाइयों में नामी कंपनियों की दवाइयां मिली है जोकि एसिडिटी हार्मोन ताकत पेन किलर गैस कोलेस्ट्रॉल ब्लड प्रेशर आदि के लिए काम में आया करती थी दरअसल औषधि विभाग के पास काफी समय से सूचना आ रही थी नामी कंपनियों के नाम पर नकली दवाइयों का कारोबार किया जा रहा है जब और औषधि विभाग की टीम ने गोविंदपुरी स्थित गोदाम में छापा मारा तो नकली दवाइयों की बड़ी खेप बरामद की इन दवाइयों का ना तो कोई लाइसेंस मिला ना ही कोई रिकॉर्ड पाया गया अब औषधि विभाग के साथ पुलिस थी इस चीज की खोज में लग गई है यह नकली दवाइयां कहां बनाई जाती थी और इन्हें कहां-कहां खपाया जाता था।

पकड़ी गई दवाइयों में बायो D3 ,पेंट डी,जेलकेल,कायमोरल फोर्ट आइसोफोर्टिन ,रोजुवास आइसोट्रॉयन आदि दवाइयां जो कि बड़े ब्रांड सिपला कैडिला सन फार्मा गैलेक्सो स्मिथलाइन कंपनियां बनाती है उनकी नकली दवाइयां मार्केट में धड़ल्ले से देखी जा रही थी। जानकारी के मुताबिक अब औषधि विभाग कोर्ट से पहली बार आरोपियों को ज्यूडिशल कस्टडी में लिया है ताकि आरोपियों से पूछताछ कर पता या लगाया जा सके नशीली दवाइयों की खेप कहां से यहां तक पहुंच रही थी और कहां-कहां इन्हें खपाया जाना था।

Read Also: मायावती के अधिकतर सांसद पाला बदलने को तैयार!

वही पुलिस के मुताबिक कल जानकारी मिलने के बाद औषधि विभाग और मोदीनगर पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में नकली दवाइयों के 14 कार्टून बरामद किए गए हैं रूपचंद नाम के एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया गया है रूपचंद के बेटे रवि की तलाश पुलिस कर रही है इसके साथ में यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इनके पास दवाइयों की खेप कहां से आई और कहां भेजने वाले थे मामले में औषधि विभाग के साथ-साथ पुलिस भी विधिक कार्रवाई कर रही है।

NEWS WATCH INDIA
Ashok Kumar

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button