ट्रेंडिंगबड़ी खबरमनोरंजन

Gippy Grewal B’day अपने बर्थ डे पर गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) ने की नई पंजाबी फिल्म की घोषणा,जानिये कब आयेगी स्क्रिन पर

पंजाबी मनोरंजन (Manoranjan) की दुनिया का जाना-पहचाना नाम गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) को तो आप सभी जानते होंगे. उन्होंने ने अपने बर्थ-डे पर अपने फैंस के लिये गिफ्ट साझा किया है.  गिप्पी ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) पर फिल्म का एक पोस्टर साझा किया है.इस फिल्म में गिप्पी एक योद्धा के रूप में दिख रहे हैं. उन्होंने इस इमेज को कैप्शन दिया है, 12 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में मेरे जन्मदिन हैशटैहग शेरंदिकौंपंजाबी पर मेरे प्रशंसकों के लिए विशेष घोषणा. दरसल, गिप्पी ग्रेवाल द्वारा निर्देशित यह फिल्म 12 अप्रैल, 2024 को स्क्रिन पर दिखेगी. जबकि उनकी रोमांटिक कॉमेडी (Romantic Comedy) फिल्म मौजां ही मौजां भी रिलीज के लिए तैयार है. जो 8 सितंबर, 2 023 को सिनेमाघरों में दिखेगी.

Gippy Grewal

यह भी पढ़ें : Tv Actress Ruhanika Dhawan Buys House: ‘ये हैं मोहब्बते हैं’ की ‘छोटी रुही’ ने 15 साल की उम्र में खरीदा खुद का घर, जानिये कौन है ‘छोटी रुही’

आपको बता दें कि, गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) पंजाबी मनोरंजन की दुनिया का बड़ा ब्रांड हैं. उनकी एक्टिंग और गाने के जलवे पंजाब के अलावा देशभर में हैं अपनी छाप छोड़े हुए हैं. पंजाबी दुनिया के मशहूर गिप्पी ग्रेवाल अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं.  आपको बता दें कि, सफलता के नए आयाम छू रहे गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal)  के लिए शुरुआती दिन बेहद कठनाई वाले रहे. उन्होंने अपनी लाइफ में अपने आप को काफी स्ट्रगल (Struggle) किया उसके बाद उन्होंने सफलता हासिल की. गिप्पी के मुताबिक, शादी के बाद ही उन्हें अपने काम में सफलता मिली. गिप्पी का उनका जन्म 2 जनवरी 1983 को पंजाब में लुधियाना के पास कूम कलां गांव में हुआ था. गिप्पीने स्कूली पढ़ाई के बाद पंचकुला में कालेज से होटल मैनेजमेंट पढ़ाई की. हालांकि गिप्प कई बार खुद ही इस बात का दावा कर चुके हैं कि, वो पढ़ाई लिखाई में ज्यादा अच्छे नहीं थे. सिर्फ पास होने लायक ही पढ़ाई करते थे.

Gippy Grewal B’day

पत्नी रवनीत को मानते हैं कामयाबी का कारण

संगीत की दुनिया में अलग पहचान बनाना गिप्पी के लिये बेहद मुश्किल था. उन्होंने ‘चख लई’ से संगीत की शुरुआत की थी. इसके बाद, वे ‘आजा वे मित्रा’ और ‘फुलकारी’ एलबम लेकर आए. गिप्पी के मुताबिक, पत्नी रवनीत कौर जब उनकी जिंदगी में आई तो, किस्मत बदल गई. उसी वक्त से उनके गाने हिट होने शुरू हो गये थे. गानों के हिट होने के बाद से ही उन्हें पंजाबी फिल्में मिलने लग गई थीं. यो यो हनी सिंह के साथ उनका ‘अंग्रेजी बीट’ बेहद लोकप्रिय हुआ था. गिप्पी ने ‘जिन्ने मेरा दिल लुटेया’, ‘कैरी ऑन जट्टा’, ‘सिंह वर्सेस कौर’, ‘भाजी इन प्रॉब्लम’ जैसी कई फिल्मों में काम किया.

म्यूजिक का शौक

गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) बचपन से ही म्यूजिक (music) के शौकीन थे, लेकिन गांव संगीत शिक्षा नहीं होने कारण उन्होंने 12वीं के बाद संगीत की शिक्षा लेनी शुरू की थी. उन्होंने अपने एक साक्षात्कार में कहा था कि, ‘जब मैं अपने ​संगीत शिक्षक के पास गया था तो उन्होंने कहा था कि तुम्हारी आवाज रफ है. तुम्हें आवाज को पॉलिश करने की जरूरत है. मैंने अपनी आवाज को सुधारने की कोशिश की, लेकिन मुझे लगता है कि मेरी आवाज के कारण ही मुझे अलग पहचान मिल सकी.’

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button