गोरखपुर सांसद रवि किशन ने दंगल में कुशीनगर के सांसद को दंगल के लिए ललकारा !
गोरखपुर। गोरखपुर सांसद व भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता रवि किशन शुक्ला यहां कुश्ती दंगल में शिरकत करने पहुंचे। कुश्ती दंगल के मंच पर उन्होने वहां मौजूद लोगों को संबोधन किया। इस दौरान उन्होने कुश्ती करने के लिए कुशीनगर सांसद राजेश पांडेय को दो-दो हाथ करने के लिए ललकारा।
कुशीनगर सांसद राजेश पांडेय ने कुश्ती लड़ने से पहले ही हार मार ली । तो रवि किशन ने कार्यक्रम में मौजूद एक विधायक को को दंगल में उनसे कुश्ती करने का प्रस्ताव रख दिया। लेकिन विधायक भी पीछे हट गये। रवि किशन शुक्ला से लड़ने के लिए कोई मैदान में नहीं आया।
इसके बाद गोरखपुर सांसद रवि किशन अपने अभिनेता वाले चरित्र में आ गये। उन्होने दंगल के मंच से माइक पर भोजपुरी गीत सुनाये। इन गीतों को सुनाकर वहां मौजूद लोगो को झूमने के लिए मजबूर हो गये।
इस दौरान उन्होने जमकर हंसी ठिठौली की। भोजपुरी फिल्म स्टार व सांसद रविकिशन 94 सालों से हो रहे मठिया मेले में शामिल होने आए थे। विशाल दंगल में उनकी उपस्थिति से क्षेत्रवासियों में खासे उत्साहित नज़र आये।