झांसी में सरकार के आदेशों की उड़ाई जा रही धज्जियां, अस्पतालों में गंदगी में जीने को मरीज मजबूर
Jhansi News: देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार स्वच्छता अभियान के माध्यम से साफ सफाई बनाए रखने की अपील कर रहे हैं तो वहीं झांसी में पिछले कई महीनों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सफाई कर्मचारी न होने से गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जिसकी वजह से आने-जाने वाले मरीजों को भी स्वास्थ्य केंद्र में दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा है। तो वही स्वस्थ आदमी भी अगर स्वास्थ्य केंद्र में आता है तो वह बीमार पड़ जाता है। बता दें कि यह मऊरानीपुर तहसील का सबसे बड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है।
Also Read: Latest Hindi NewsJhansi News । News Today in Hindi
इस स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिदिन हजारों की संख्या में मरीज उपचार के लिए आते हैं। वहीं दूसरी तस्वीर दीवारों पर पान पीक से रंगी दिवारें और शौचालय की है जहां की गंदगी ऐसी की कोई भी बीमार पड़ जाए। यह आज की ही तस्वीर है जो दिखाती है की कई महीनों से साफ सफाई न होने की वजह से शौचालय गंदगी से भरे पड़े हैं।
Read: Uttar Pradesh News Today | उत्तर प्रदेश न्यूज़ – News Watch India
जब इस संबंध में चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर आर जे सिंह से जानकारी ली गई तो उन्होंने सफाई कर्मचारी नियमित न होने का हवाला देते हुए कहा की जिले के अधिकारियों से सफाई कर्मचारी की नियुक्ति किए जाने की मांग की गई है। वहीं जब इस संबंध में जिले के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से जानकारी ली गई तो उन्होंने भी सफाई कर्मचारी न होने की बात को स्वीकारा है। अब सवाल यह है कि अपनी कमी को स्वीकार लेने से क्या स्वास्थ्य व्यवस्था ठीक हो जाएगी? दरअसल आपको बता दें कि यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक लगातार एक्टिव मोड में नजर आते हैं, लेकिन उसके बाद भी कई अस्पतालों में सरकारी नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जाती है, मरीजों को ना तो बेड मिल पाता है और ना ही कई जगह अस्पतालों में सफाई होती है, जिससे की मरीजों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, साथ ही परिजनों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।