वाराणसी: सीनियर डिवीनल कोर्ट में बुधवार को ज्ञानवापी मस्जिद मामले से संबंधित दो अर्जियों पर सुनवाई होनी थी, लेकिन वाराणसी बार एसोसिएशन के आह्लान पर अधिवक्ताओं की हड़ताल होने के कारण अदालत में किसी भी मामले की सुनवाई नहीं हुई। इन अर्जियों पर कल सुनवाई हो सकती है। बार एसोसिएशन ने 20 मई को भी अधिवक्ताओं के हड़ताल पर रहने की घोषणा की है।
सीनियर डिवीनल कोर्ट में जिन अर्जियों पर सुनवाई होनी थी, उनमें एक अर्जी मंजू व्यास, सीता साहू और रेखा पाठक की ओर से दी गयी थी, जिसमें ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे में मिले शिवलिंग और नंदी के बीच की दीवार को हटाने, मस्जिद की पश्चमी दीवार के पास बंद पड़े दरवाजे को खुलवाने की मांग से संबंधित थी, जबकि दूसरी अर्जी में मुस्लिम पक्ष की थी, जिसमें वजू करने की इजाजत देने और मस्जिद परिसर के तालाब की मच्छलियों को निकालकर दूसरी जगह शिफ्ट किये जाने की मांग की थी।
कोर्ट में इन अर्जियों पर सिविल जज रवि कुमार दिवाकर के समक्ष सुनवाई होनी थी, लेकिन वकीलों की हड़ताल के कारण सुनवाई टल गयी।