ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

हरियाणा डांसर सपना चौधरीः लखनऊ की कोर्ट में किया सरेंडर, घंटों न्यायिक हिरासत में रहीं

लखनऊ। हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी ने सोमवार को लखनऊ की एक कोर्ट में सरेंडर किया। कोर्ट के आदेश पर उन्हें घंटों न्यायिक हिरासत में रखा गया है। सपना के सरेंडर के बाद कोर्ट में मामले की सुनवाई पूरी हुई। इसके बाद उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट वापस लेते हुए जमानत दे दी।

अदालत ने जारी किये थे NBW वारंट

डांसर सपना चौधरी के खिलाफ अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (ACJM) शांतनु त्यागी की अदालत ने NBW वारंट जारी किये थे। अदालत द्वारा बार-बार समन भेजे जाने के बावजूद वे कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहे थे। इस पर ACJM कोर्ट ने हरियाणा पुलिस को उन्हें गिरफ्तार करके अदालत में हाजिर होने का आदेश दिये थे।

यह भी पढेंःडेटिंग एप पर दोस्तीः हुक्का बार में छात्रा को कराया नशा, फ्लैट पर ले जाकर किया रेप

धोखाधड़ी के मामले के आरोपी सपना चौधरी को गत 6 सितम्बर को इस अदालत में हाजिर होना था। उस दिन अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आपात अवकाश थे। इसलिए वे कोर्ट में सरेंडर नहीं कर पायीं थी। सोमवार को इस मामले की सुनवाई की तिथि थी, तो आज उन्होने आत्मसमर्पण कर दिया।

2018 में हुआ था धोखाधडी का केस दर्ज

इस हरियाणवीं डांसर के खिलाफ यहां  2018 में पुलिस में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया था। दरअसल अक्टूबर, 2018 में सपना चौधरी को यहां स्मृति भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेना था। इसके लिए आयोजकों ने दर्शकों को तीन-तीन सौ रुपये के टिकट खरीदे थे।

अग्रिम भुगतान लेकर भी परफॉरमेंस के लिए नहीं पहुंची थीं

सपना चौधरी के परफॉरमेंस के लिए आयोजकों ने अग्रिम भुगतान किया था। इसके बावजूद वह कार्यक्रम में नहीं पहुंची थीं। इस टिकट खरीदकर सपना का लाइव नृत्य देखने आये थे। इन लोगों ने जमकर हंगामा किया था। उन्होने अपने टिकट के पैसे वापस मांगे थे।

बिग बॉस में भी भाग ले चुकी हैं सपना चौधरी

कई लोगों ने सपना चौधरी सहित कार्यक्रम के आयोजक जुनैद अहमद, नवीन शर्मा, इवाद अली, अमित पांडे और रत्नाकर उपाध्याय के खिलाफ धोखाधड़ी करने सहित कई धाराओं में केस दर्ज कराया था। बता दें कि सपना फिल्म में काम कर चुकी है। उन्होने बिग बॉस में भी भाग लिया था। सपना ने जनवरी 2020 में वीर साहू से शादी कर चुकी हैं। दोनों के पोरस नामक का दो साल को बेटा भी है।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button