Haryana News: सीएम सैनी ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि, कश्मीर में परमिट व्यवस्था के विरोध को किया याद
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि मुखर्जी वह नेता थे जिन्होंने कश्मीर में प्रवेश के लिए परमिट प्रणाली का विरोध किया था।
Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Haryana Chief Minister Naib Singh Saini) ने सोमवार को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (Dr. Shyama Prasad Mukherjee) की पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि मुखर्जी वह नेता थे जिन्होंने कश्मीर में प्रवेश के लिए परमिट प्रणाली का विरोध किया था।
मुख्यमंत्री सैनी ने कहा, “डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कहा था कि भारत कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक है। उन्होंने कश्मीर में परमिट प्रणाली का विरोध किया और अपनी यात्रा शुरू की। जब वे जम्मू और कश्मीर पहुंचे, तो वहां की सरकार ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया… मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने डॉ. मुखर्जी के सपने को साकार किया।”
"कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक भारत एक है"
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) June 23, 2025
जम्मू-कश्मीर में दो संविधान, दो प्रधान, दो निशान एवं परमिट प्रथा का विरोध करते हुए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले महानायक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
इस अवसर पर चंडीगढ़ स्थित संत कबीर… pic.twitter.com/mbQLpSAts1
पढ़े : Indigo Airlines: इंडिगो कर्मचारी ने लगाए जातिगत उत्पीड़न के गंभीर आरोप, गुरुग्राम थाने में FIR दर्ज
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा:
“देश को सर्वोपरि मानने वाले महान शिक्षाविद, भारतीय जनसंघ के संस्थापक, पूज्य डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि।
राष्ट्रवाद के सच्चे महान नेता के रूप में उन्होंने अखंड भारत के स्वप्न को आकार दिया, उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा।”
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
जेपी नड्डा ने दिल्ली में दी श्रद्धांजलि, मुखर्जी की मृत्यु पर उठाए सवाल
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में डॉ. मुखर्जी को पुष्पांजलि अर्पित की। पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा:
“डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने भारत की एकता के लिए अपना जीवन समर्पित किया। उन्होंने अनुच्छेद 370 और जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने का विरोध किया। पंडित नेहरू की तुष्टिकरण की नीति और वैचारिक मतभेद के चलते उन्होंने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया और भारतीय जनसंघ की स्थापना की।”
भारतीय जनता पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं के प्रेरणापुरुष, जनसंघ के संस्थापक श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस पर आज भाजपा केन्द्रीय कार्यालय, नई दिल्ली स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) June 23, 2025
भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता को आज इस बात की खुशी है… pic.twitter.com/y3Zb6PzXzx
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
नड्डा ने मुखर्जी की 1953 में श्रीनगर जेल में हुई मृत्यु पर सवाल उठाते हुए कहा:
“23 जून 1953 को श्रीनगर जेल में उनकी रहस्यमयी परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। उस समय भारतीय जनसंघ (Bharatiya Jana Sangh) बहुत छोटी पार्टी थी, लेकिन हमने आवाज उठाई। विपक्ष ने भी जांच की मांग की। डॉ. मुखर्जी की माता जी ने नेहरू जी को पत्र लिखकर जांच की मांग की, परंतु उनकी नहीं सुनी गई।
मुखर्जी का जीवन और योगदान
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी भारतीय जनसंघ के संस्थापक थे, जो आज की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की वैचारिक जननी मानी जाती है। वे स्वतंत्र भारत के पहले उद्योग और आपूर्ति मंत्री भी रहे थे। उन्होंने भारत की एकता, अखंडता और राष्ट्रवाद के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV