Hindu Religion: रामपुर के 80 लोग 12 साल फिर से हिन्दू बने, आजम खां के दबाव में बने थे मुस्लिम
रामपुर जनपद निवासी धोबी समाज से दलित वर्ग के दर्जन भर परिवार के लगभग 80 सदस्य को रविवार की देर शाम यहां पहुंचे। इन सबको बघरा ब्लॉक स्थित योग साधना आश्रम के महाराज यशवीर जी द्वारा गंगाजल से शुद्धिकरण करा कर सभी के गले में जनेऊ धारण कर गायत्री मंत्र उच्चारण के साथ यज्ञ में आहुति डलवा कर इनकी इस्लाम धर्म से हिंदू धर्म से वापसी (Homecoming in Hindu Religion )कराई गई है। हिन्दू धर्म में वापसी करने वालों में स्त्री पुरुष व बच्चे भी शामिल हैं।
मुज़फ्फरनगर/तितावी। यहां योग साधना आश्रम में 80 लोगों ने इस्लाम धर्म त्याग दिया। कई परिवारों ने इस्लाम छोड़कर हिंदू धर्म में घर वापसी (Homecoming in Hindu Religion) की है। धोबी समुदाय से ताल्लुख रखने वाले ये सभी लोग रामपुर जनपद के रहने वाले हैं।
ये परिवार 12 साल पहले तत्कालीन सपा सरकार के कैबिनेट मंत्री आजम खां के अत्याचारों से घबराकर मुस्लिम बन गये थे। हरजाना से सविता बनी और इमराना से कविता बनी महिला का कहना है कि आजम खान के गुर्गों ने हम लोगों की सारी जमीन भी छीन ली थी।
यह भी पढेंः CM Oath: भूपेन्द्र पटेल ने दूसरी बार गुजरात CM पद की शपथ ली, बीजेपी की 7वीं बार सरकार बनी
प्रदेश में भाजपा शासन में उनके अंदर हिन्दुत्व की भावना जागी। इस पर उन्होने फिर से अपने मूल धर्म में लौटने का निर्णय लिया। योग साधना आश्रम बकरा के महाराज यशवीर जी महाराज ने इस सबकी हिन्दू धर्म में वापसी करायी।
रामपुर जनपद निवासी धोबी समाज से दलित वर्ग के दर्जन भर परिवार के लगभग 80 सदस्य को रविवार की देर शाम यहां पहुंचे। इन सबको बघरा ब्लॉक स्थित योग साधना आश्रम के महाराज यशवीर जी द्वारा गंगाजल से शुद्धिकरण करा कर सभी के गले में जनेऊ धारण कर गायत्री मंत्र उच्चारण के साथ यज्ञ में आहुति डलवा कर इनकी इस्लाम धर्म से हिंदू धर्म से वापसी (Homecoming in Hindu Religion )कराई गई है। हिन्दू धर्म में वापसी करने वालों में स्त्री पुरुष व बच्चे भी शामिल हैं।
यशवीर जी महाराज ने बताया कि रामपुर निवासी धोबी समाज से दलित वर्ग के कई परिवारों के 80 सदस्यों कि हिंदू धर्म में घर वापसी (Homecoming in Hindu Religion) कराई गई है। इन सभी लोगों पर सपा नेता आजम खान ने अत्याचार किया था। इन्हें लालच देकर व डरा धमकाकर हिंदू से मुसलमान बनवाया गया था। लेकिन फिर से अब वे हिन्दू बन गये हैं। यशवीर जी महाराज का दावा है कि योगी सरकार में अब तक उनके आश्रम में आकर 530 लोगों हिंदू धर्म में वापसी कर चुके हैं।