रांची: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को झारखंड की खनन सचिव और वरिष्ठ आईएएस पूजा सिंघल को मनी लांड्रिंग में मामले में गिरफ्तार किया है। पूजा सिंघल के घर से दो करोड़ रुपये से ज्यादा व उनके सीए सुमन कुमार के घर से करीब 17 करोड़ से अधिक रुपये कैश बरामदगी के मामले में ये गिरफ्तारी हुई है। ईडी की टीम उनके सीए को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। इतना बड़ी संख्या में कैश तब बरामद हुआ था, जब मनरेगा फंड में 18 करोड़ के घोटाले की जांच की गयी और उसके तार पूजा सिंघल से जुड़े पाये गये।
जब जांच टीम ने पूजा सिंघल के घर पर छापेमारी की थी तो उनके घर से ही दो करोड़ से अधिक की नकद धनराशि बरामद हुई थी। जबकि उनके नजदीकी सीए सुमन कुमार के घर से 17 करोड़ से अधिक की नकद बरामदगी होने से मामले को प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों टीम करीब 20 करोड़ रुपये की नकदी से मामले में पिछले दो दिन से खनन सचिव पूजा सिंघल से पूछताछ कर रही थी।
प्रवर्तन निदेशालय की टीम को वे पूछताछ में कई सवालों को जबाब नहीं दे सकी थीं। बताया गया है कि पूछताछ में खनन सचिव पूजा सिंघल ने कहा था कि नौकरशाह हर निर्णय अपनी मर्जी से नहीं लेते। उनका इशारा एक बड़े नेता की तरफ था, लेकिन उन्होने किसी का नाम उजागर नहीं किया था। प्रवर्तन निदेशालय ने पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा से भी पूछताछ की है। माना जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय की टीम अभिषेक झा को भी गिरफ्तार कर सकती है।
यहां पढ़ें- Azam Khan की पत्नी और बेटे के खिलाफ एमपी-एमएलए कोर्ट ने जारी किये गैर जमानती वारंट
इस मामले में राजनीति भी शुरु हो गयी है। बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने पूजा सिंघल मामले में ट्वीट करके झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधा है। उन्होने कहा कि राज्य सरकार ने पूजा सिंघल को खनन और उद्योग विभाग में लूट करने के लिए ही खनन सचिव के पद पर नियुक्त किया था।