Kalka-Shimla Railway Track: जून में शिमला जाने की सोच रहे हैं तो रुकिए! 15 दिनों के लिए बंद होगा कालका-शिमला रेलवे ट्रैक
अगर आप जून के महीने में शिमला घूमने का प्लान ट्रेन से बना रहे हैं तो आपको अपनी योजना पर दोबारा विचार करना पड़ सकता है। कालका-शिमला रेलवे ट्रैक को उत्तर रेलवे द्वारा 15 दिनों के लिए बंद किया जा रहा है, ताकि मरम्मत का कार्य पूरा किया जा सके। यह कार्य जून के पहले सप्ताह के बाद कभी भी शुरू हो सकता है।
Kalka-Shimla Railway Track: अगर आप जून के महीने में शिमला घूमने का प्लान ट्रेन से बना रहे हैं तो आपको अपनी योजना पर दोबारा विचार करना पड़ सकता है। कालका-शिमला रेलवे ट्रैक को उत्तर रेलवे द्वारा 15 दिनों के लिए बंद किया जा रहा है, ताकि मरम्मत का कार्य पूरा किया जा सके। यह कार्य जून के पहले सप्ताह के बाद कभी भी शुरू हो सकता है।
लैंडस्लाइड से हुआ था भारी नुकसान
अगस्त 2023 में शिमला के समीप समरहिल इलाके में भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से इस हैरिटेज ट्रैक को काफी नुकसान पहुंचा था। विशेषकर एक पुल बह गया था, जिससे रेलवे लाइन हवा में लटक गई थी। इस हादसे में 21 लोगों की जान भी गई थी। भारी मात्रा में मलबा एच.पी. यूनिवर्सिटी जाने वाली सड़क और रेलवे ट्रैक पर जमा हो गया था। इसके बाद रेलवे ने अस्थाई रूप से एक नया पुल बनाकर रेल यातायात को बहाल किया था।
अब अस्थाई पुल को स्थायी रूप से बनाया जाएगा
रेलवे अब उस स्थान पर अस्थाई रूप से बनाए गए पुल को स्थायी रूप से पुराने डिजाइन में बनाने की योजना पर काम कर रहा है। यूनेस्को की टीम ने भी सुझाव दिया था कि इस पुल का निर्माण पुराने रोमन आर्किटेक्चर की मल्टी आर्कड गैलरी कंस्ट्रक्शन शैली में ही किया जाए ताकि हैरिटेज स्टेटस कायम रहे। इस कारण यह मरम्मत कार्य बरसात से पहले, यानी जून में ही पूरा किया जाना अनिवार्य है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
यूनेस्को हैरिटेज का दर्जा और ट्रैक की विशेषता
1903 में शुरू हुई इस ऐतिहासिक रेललाइन को 2008 में यूनेस्को द्वारा हैरिटेज स्टेटस प्रदान किया गया था। 123 साल पुराने इस ट्रैक की खासियत यह है कि इसमें 102 सुरंगें, 988 छोटे-बड़े ब्रिज और 18 स्टेशन हैं। यह पूरा ट्रैक पहाड़ियों में से गुजरता है, जो अपने आप में एक अभूतपूर्व इंजीनियरिंग का नमूना है।
फिलहाल चल रही ट्रेनों पर असर
वर्तमान में इस ट्रैक पर 6 नियमित टॉय ट्रेनें, एक साउंडप्रूफ विस्टाडोम ट्रेन और एक रेल मोटर कार संचालित की जा रही हैं। लेकिन ट्रैक बंद होने के दौरान यह सभी ट्रेन सेवाएं स्थगित रहेंगी। साथ ही, कुछ छोटे स्टेशनों जैसे सनवारा, कोटी, गुम्मन, टकसाल पर पहले ही ट्रेनें नहीं रुकतीं, ताकि यात्रा समय कम किया जा सके।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
यात्रियों को सतर्क रहने की जरूरत
यदि आप जून में कालका-शिमला टॉय ट्रेन यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो आपको अपनी बुकिंग से पहले रेलवे से जानकारी अवश्य लेनी चाहिए। मरम्मत कार्य के दौरान 15 दिनों तक ट्रैक पूरी तरह बंद रहेगा, जिससे आपकी यात्रा प्रभावित हो सकती है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV