बारिश के मौसम में अगर आप इस समस्या से हैं परेशान, तो इस ट्रिक से पाए समाधान
Monsoon Tips: देश के अलग अलग राज्यों में बारिश भी जारी है। बरसात का मौसम तो वैसे खुशनुमा होता है लोग इस मौसम में जमकर लुफ्त भी उठाते हैं। बरसात का मौसम तो आता ही है लेकिन अपने साथ ही साथ कई सारी समस्याओं को भी अपने साथ आता है। उन्हीं में से है एक कपड़ों में से बदबू आने की समस्या जिससे हर कोई परेशान रहता है। आप कई सारे उपाय करते होंगे लेकिन कहीं न कहीं आपके कपड़ों से वो गंध बनी ही रहती होगी। आप कितने बार अपने कपड़ों को धो लों उसे धूप में अच्छे से सूखा लें लकिन इसके बावजूद भी कपड़ों से अजीब सी गंध आती रहती है और कपड़ो में भी बनी रहती है। इसी समस्या से आपको छुटकारा दिलाने के लिए कुछ आसान से टिप्स बताने जा रहे हैं जो आपके लिए कारगार साबित होंगे।
सिरके का करें इस्तेमाल
सबसे पहले आप कपड़ों को किसी भी डिटर्जेंट पाउटर के साथ धोए और इसमें थोड़े सिरके का इस्तमाल भी जरूर करें क्योंकि सिरकें में तीखे लवण पाए जाते है जिससे बैक्टीरिया पनपने का खतरा खत्म हो जाता है और कपड़ों से नमी भी चली जाती है।
बेकिंग सोडा के साथ करें धुलाई
आप कपड़े धोते समय बेकिंग सोडा का भी प्रयोग कर सकते है। बेकिंग सोडा बदबू को मिटाएगा और फ्रेशनेस भी बनाए रखेगा। कपड़ों को सुखाने के लिए आप आयरन या फिर ड्रायर का इस्तेमाल करें। जब भी कपड़े हल्के गीले लगे तो आयरन कर दें ताकि कपड़ो से नमी दूर हो जाए।कपड़ो को कोशिश करें कि अलग अलग ही फैलाएं न कि कपड़ो को एक दूसरे के ऊपर डाले यदि कपड़े आपस में चिपके रहेंगे तो जाहिर सी बात है कि कपड़े सूख नहीं पाएंगे।
नीम की पत्ती का करें प्रयोग
धूप न लगने की वजह से कपड़े नहीं सूख पाते है और बारिश की वजह से कपड़ों में फंगल इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है ऐसे में आप जब भी कपड़े तय करके कहीं भी रखें तो उनके बीच में नीम की पत्तियों को रखें। नीम की पत्तियां रखने से न सिर्फ फंगल ही मरेंगे बल्कि आप को इनके इंफेक्शन से भी बचाने में मदद करेगा।