अवैध पटाखों की दुकानः अजीतमल रोडवेज बस स्टैंड पर पटाखों की ग़ैर कानूनी बिक्री, प्रशासनिक अधिकारी मौन
बस स्टैंड के भीतर लगी गैर कानूनी रुप से लगी पटाखों दुकानों से जिला प्रशासन की सर्तकता पर भी सवालिया निशान लग गये हैं। उच्चधिकारियों और एआर एम को सूचना देने के बाद भी बस स्टैंड से तत्काल बारूद की दुकानें नहीं हटवाई गईं हैं।
औरैयाः जिला प्रशासन की लापरवाही के चलते अजीतमल रोडवेज बस स्टैंड को बारूद का अड्डा बना दिया गया है। यहां रोडवेज बस स्टैंड पर अवैध पटाखों की दुकान लगायी गयी हैं। उस पर यात्रियों ने विरोध जताया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अजीतमल रोडवेज बस स्टैंड के भीतर बिना अनुमति के टेंट लगाकर बारुद विक्रेता दुकान सजाए पटाखों की दुकान सजाए बैठे हैं। ये अवैध दुकानें अजीतमल तहसील के पीछे बने रोडवेज बस स्टैंड के भीतर लगाई हैं।
यह भी पढेंःसरकारी प्राथमिक स्कूलः प्रदेश के सीएम तक का नाम नहीं जानते चौथी-पांचवीं के विद्यार्थी
प्रशासनिक अधिकारियों के नाक के नीचे बस स्टैंड के भीतर लगी गैर कानूनी रुप से लगी पटाखों दुकानों से जिला प्रशासन की सर्तकता पर भी सवालिया निशान लग गये हैं। उच्चधिकारियों और एआर एम को सूचना देने के बाद भी बस स्टैंड से तत्काल बारूद की दुकानें नहीं हटवाई गईं हैं।
बारूद विक्रेताओं की दबंगई के सामने इन अवैध दुकानें को हटवाने में प्रशासनिक अधिकारी घुटने टेकते नजर आ रहे हैं। पुलिस व जिला प्रशासन के संबंधित अधिकारियों से यात्रियों ने शिकायत की है। अब देखना ये होगा कि आखिर कब तक प्रशासनिक अधिकारी इनके खिलाफ कार्रवाई करते हैं।