मेरठ। यहां लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज से मंगलवार शाम को एक नवजात शिशु चोरी हो गया। बच्चा चोर ने अपने चेहरे पर रूमाल को मास्क की तरह बांधा और सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है। दरअसल इस चोर ने पहले प्रसूता के परिजनों से मेलजोल बढाया और वह अस्पताल से नवजात शिशु को चुराकर ले गया।
मेरठ के किठौर की डॉली ने सोमवार को एक बेटे को जन्म दिया था। मंगलवार दोपहर बाद से एक युवक गायनिक वार्ड में घूम रहा था। उसने डॉली का पति से मेलजोल भी बढा लिया था। डॉली की पति जब थोड़ी देर के लिए बाहर गया तो युवक डॉली के पास से शिशु को यह कहकर ले गया कि वह बच्चे को टीका लगवाने ले जा रहा है।
डोली ने इस बच्चा चोर युवक को मेडिकल स्टाफ समझा और बच्चे को ले जाने का विरोध नही किया। डॉली का पति जब वार्ड में लौटा तो उसने बच्चे के बारे में पूछा तब डॉली ने सारी बात बतायी। इसके बाद बच्चे की तलाश शुरू की गयी, लेकिन बच्चे का कोई पता नहीं चलने पर पुलिस ने शिकायत की गयी ।
यह भी पढेंः अब गाजियाबाद के भाजपा नेता को मिला “तुम्हारी एक ही सजा, सर तन से जुदा” का धमकी भरा ख़त
पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज देखी को एक युवक बच्चे को ले जाते हुए दिखा। इसके बाद युवक की तलाश शुरू की है। पुलिस ने शिशु चोरी होने का अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपी युवक को पकड़कर बच्चे का बरामद करने के प्रयास में लगी है। मेडिकल कालेज प्रिसिंपल ने इस मामले में गायनिक वार्ड इंचार्ज से रिपोर्ट मांगी है।
बता दें कि दो साल पहले वर्ष 2020 में भी मेडीकल कालेज से एक नवजात बच्चा चोरी हुआ था। अब फिर से मेडीकल कालेज के वार्ड्स बच्चा चोरी होने पर मेडिकल अस्पताल की सुरक्षा पर ही सवाल खड़े हो गये हैं।