UP Weather Update News! उत्तर प्रदेश में सूरज की तपिश दिन पर दिन बढती जा रही है. गर्मी ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए है. 13 अप्रैल यानी शुक्रवार के दिन प्रयागराज- लखनऊ समेत 5 जिलों का पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया है. इसी बीच मौसम विभाग ने 18 , 19 अप्रैल को पश्र्चिमी जिलों में बारिश होने की आशंका जताई है. बारिश होने के कारण उमस और भी बढ सकती है.
शुक्रवार को 42 डिग्री अधिकतम तापमान के साथ प्रयागराज(Prayagraj) में सबसे ज्यादा गर्म दिन रहा. जबकि बिजनौर 18.2 डिग्री के साथ सबसे ज्यादा ठंडा शहर रहा. बता दे कि अप्रैल(april) के आखिरी सप्ताह में पारा 44 डिग्री के आस-पास पहुंचने का अनुमान है.
मौसम विभाग केंद्र के वैज्ञानिक दानिश के मुताबिक 17 अप्रैल से एक नया पश्र्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है. 18 और 19 अप्रैल को पश्र्चिमी जिलों मे बारिश होने के आसार है. संभव है कि अगले 1 सप्ताह काफी हद तक गर्मी का असर कम होगा. लखनऊ मे आज मौसम साफ रहेगा. न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री और अधिकतम तापमान 41 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.
गाजियाबाद(ghaziabad) में आज न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 39 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. गाजियाबाद और लखनऊ में आज आंश्क बादल छाए रहेंगे हालांकि अन्य सभी जिलों में मौसम में नमी रहेगा. तापमान में भी बढोतरी जारी रहेगी.
मौसम वैज्ञानिक ने दावा किया है अभी हीट वेव का कोई भी अलर्ट नही आया है 44 डिग्री से अधिक तापमान के बाद हीट वेव होने के आसार होते है. अप्रैल महीने के 15 दिन बीत चुके है पहाडी इलाको मे ठंडी हवाए चल रही है जिसकी वजह से अभी हीट वेव चलने की संभावना नही है.अप्रैल के आखिरी में हीट वेव का अलर्ट (heat wave alert)जारी हो सकता है.