खेलट्रेंडिंगन्यूज़

भारत ने जीता तीसरा T-20, जीत के बाद क्या कुछ कह गए हार्दिक पंड्या

IND vs WI Cricket: वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने T-20 सीरीज में वापसी के संकेत दे दिए हैं। टीम ने तीसरा T-20 मैच 7 विकेट से जीत लिया है। कप्तान हार्दिक पंड्या ने सिक्स मारकर यह मुकाबला जिताया। तीसरे T-20 में मिली जीत के बाद भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने साफ तौर पर कह दिया है कि वह सीरीज जीतने के लिए पूरी तरह तैयार है। भारत को शुरुआत में 2 मैचों में हार झेलनी पड़ी थी।

वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 T-20 मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में भारत ने 7 विकेट से जीत अपने नाम करते हुए दमदार वापसी की है। मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर के मैच में 159 रन का लक्ष्य खड़ा किया था। वेस्टइंडीज के इस स्कोर के जवाब में हालांकि भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी लेकिन तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट से जीत हासिल की।

Also Read: Latest Bollywood Hindi News | Hindi News Today
आपको बता दें भारतीय टीम को इससे पहले दो बार लगातार T-20 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था तो कप्तान हार्दिक पंड्या काफी निराश और हताश नजर आए थे, लेकिन तीसरे T-20 में जीत मिलने के बाद उनके बाद दोबारा जोश लौट आया। हार्दिक पंड्या जीत के बाद कहा कि यह सुकून देने वाली जीत है।
हार्दिक ने कहा, ‘यह जीत हमारी टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण है। यह बहुत ही जरूरी था कि हम अपना मजबूत चरित्र दिखाए और अच्छा खेलें। 2 मैच में हार और 2 में जीत यह प्लान लंबे वक्त तक कारगर नहीं होगा। हमें अब बचे हुए सभी मुकाबले जीतने ही होंगे।’

उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे लगा कि आज के मुकाबले में निकोलस पूरन बल्लेबाजी करने आए ही नहीं थे, ऐसे में मुझे मौका मिल गया कि मैं अपनी स्पिनर्स से गेंदबाजी करवाऊं। उन्होंने अच्छी गेंदबाजी भी की। इसके अलावा तेज गेंदबाज ने अंतिम के ओवर में अच्छी गेंदबाजी की।’

Also Read More News: Breaking Hindi Samachar Live | News Watch India

हार्दिक ने कहा, ‘हमारी प्रयास थी कि हम 7 बल्लेबाजों के साथ मैदान में उतरे जोकि हमने ऐसा ही किया । मैं चाहता था कि हममें से कोई जिम्मेदारी ले जैसा की सूर्यकुमार यादव ने किया और आज के मुकाबले में ऐसा देखने को मिला। अगर आपके बल्लेबाज इस तरह रन बनाते हैं तो 8वें नंबर के प्लेयर की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।’

Prachi Chaudhary

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button