खेलट्रेंडिंगन्यूज़

IPL 2023: जानें कब होगी IPL 2023 की निलामी ? BCCI की तैयारी शुरु, पढ़ें पूरी खबर

नई दिल्ली: IPL की 10 फ्रेंचाइजी टीम को अपने रिटेन किए गए (IPL 2023)खिलाड़ियों की सूची 15 नवंबर तक देने के लिए कहा गया है. एक फ्रेंचाइजी के वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को जानकारी दी. समझा जाता है कि बीसीसीआई ने आईपीएल के अगले सत्र की तैयारी करना शुरू कर दी है और, दिसंबर के तीसरे सप्ताह में बेंगलुरू में छोटी नीलामी भी होने वाली है । और साथ ही यह भी पता चला है कि अगले सत्र के लिए कुल वेतन की सीमा भी 90 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 95 करोड़ रुपये किए जाने की संभावना है.

क्या है नियम?

नीलामी के दौरान फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों (IPL 2023) के लिए बोली लगा सकती हैं. और, उनके खाते में उतनी राशि होगी जो पिछली बड़ी नीलामी में खिलाड़ियों पर खर्च करने के बाद उनके पास बची थी. इसके अलावा उन्होंने जिन खिलाड़ियों को छोड़कर नीलामी में वापस भेजा है. उनको दी जाने वाली राशि भी उनके खाते में जुड़ जाएगी.

ये भी पढ़ें- T20 World Cup 2022: ICC का ने किया चौका देने वाला बड़ा बदलाव, आप भी जानें क्या है नया नियम?

फ्रेंचाइजी 15 मुख्य खिलाड़ियों

यह उम्मीद की जाती है कि अधिकांश फ्रेंचाइजी 15 मुख्य खिलाड़ियों (IPL 2023) को रखेंगी और बाकी को नीलामी में भेजा जाएगा जिसके कि उनके पास बोली लगाने के लिए कम से कम 10 करोड़ रुपये की राशि हो.
पिछली नीलामी के बाद पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के पास क्रमश: 3.45 करोड़ रुपये और 2.95 करोड़ रुपये बचे हैं.

जबकि लखनऊ सुपरजाइंट्स अपनी पूरी राशि खर्च कर चुके है. दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियन्स और सनराइजर्स हैदराबाद के पास पिछले सत्र से 10 लाख रुपये बचे हैं जबकि गत चैंपियन (IPL 2023) गुजरात टाइटंस के पास 15 लाख रुपये हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स के पास 45 लाख रुपये बचे हैं जबकि राजस्थान रॉयल्स के पस 95 लाख रुपये हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के पास 1.55 करोड़ रुपये बचे हैं.

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button