कन्नौज। कन्नौज (KANNAUJ) जनपद हसेरन ब्लाक (HAREN BLOCK) क्षेत्र के उदैयापुर (UDAIYAPUR) गांव में एक प्रेमी को अपनी प्रेमिका से मिलने आना भारी पड़ा गया। प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी को मौके पर पकड़ लिया। प्रेमिका के परिजनों से युवक और युवती से खुलकर बात की। प्रेमी युगल(LOVER COUPLE) के शादी करने के अटल फैसले को देखते हुए ग्रामीणों ने तत्काल उनकी शादी कराने का निर्णय लेते हए मंदिर में शादी (MARRIAGE IN TEMPLE) करा दी।
बताया गया है कि एक युवक का काफी समय से गांव की युवती से प्रेम प्रसंग (LOVE AFFAIR)चल रहा था। इसकी भनक युवती के परिजनों को भी लग गयी थी, लेकिन वे युवक से शादी करने के लिए सहमत नहीं थे। शुक्रवार को जब युवक अपनी प्रेमिका से मिलने आया तो युवती के परिजनों ने दोनों को एक साथ पकड़ लिया।
युवती के परिजनों ने दोनों से बात की और ग्रामीणों की सलाह पर दोनों को मंदिर में ले जाकर उनकी शादी करा दी। इस मौके पर न को प्रेमी दूल्हे की पोशाक में था और न ही प्रेमिका दुल्हन(BRIDE) की वेशभूषा में थी। वहां न बैंडबाजा था और न कोई बाराती। बल्कि ग्रामीण व युवती के परिजन ही मौजूद थे।
आननफानन में मंदिर(TEMPLE) में करायी गयी शादी में प्रेमिका के परिजनों सहित मंदिर में गिनती के ही ग्रामीण थे। इनकी मौजूदगी में प्रेमी-प्रेमिका ने एक दूसरे को माला पहनायी और युवक ने सिंदूर से युवती की मांग भरकर प्रेमिका को पत्नी का दर्जा दिया। प्रेमी युगल की यह शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।