मनोरंजन

कंगना ने बॉलीवुड पर फिर बोला हमला, कहा मैं पैसों के लिए नहीं करती ये काम…!

Bollywood News Kangana Ranaut | Latest News Bollywood Gossip

Kangana Ranaut News Bollywood : कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं, वो कभी नेताओं पर तंज कसती हैं तो अब उन्होंने बॉलीवुड के कई सेलेब्स पर तंग कसा है।वैसे तो कंगना रनौत जो कि हमेशा से ही अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं  और ये बेबाकी कई बार उन्हें कई CONTROVERSIES में भी फंसा चुकी है। उन्हीं कंगना रनौत ने एक बार फिर ऐसा बयान दिया है जो बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स पर सीधा- सीधा निशाना है।

हाल ही में अनंत अंबानी की प्री वेडिंग सेलिब्रेशन में लगभग पूरा बॉलीवुड शामिल हुआ। जिसमें सभी सितारों को स्टेज पर परफॉर्म करते देखा गया था। तीनों खान एक साथ भी स्टेज पर परफॉर्म करते दिखे थे। रणवीर- दीपिका हों, आलिया- रणवीर हों या फिर जाह्ववी कपूर और अनन्या पांडे सभी इस सेलिब्रेशन में स्टेज पर दिखे थे।अब कंगना ने इन्हीं परफॉर्मेंस पर एक बड़ा तंज कसा है।

Also Read: Latest Hindi News Politics News । News Today in Hindi

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक आर्टिकल शेयर किया ।जिसमें ज़िक्र था कि कैसे लता मंगेशकर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो कभी भी पैसों के लिए किसी शादी में परफॉर्म नहीं करेंगी. कंगना ने उनकी इस बात की तारीफ करते हुए बाकी सेलेब्स पर कटाक्ष किया 

कंगना (Kangana Ranaut) ने लिखा कि मैंने अपनी लाइफ में बेकार आर्थिक स्थिति से गुजर चुकी हूं। लेकिन लता जी और मैं  वो दो लोग हैं जिनके गाने बेहद हिट  रहे हैं। लेकिन चाहे मुझे कितना भी पैसों का लालच मिला हो, मैंने कभी शादियों में डांस नहीं किया, कई सुपरहिट आइटम सॉन्ग भी मुझे ऑफर किए गए, जल्द ही मैंने अवॉर्ड शो से भी दूरी बना ली। फेम और पैसे को ना कहने के लिए एक मजबूत शख्सियत और गरिमा की जरूरत होती है।

Also Read: Latest Hindi News Politics News । News Today in Hindi

हालांकि कंगना (Kangana Ranaut) ने यहां किसी का नाम नहीं लिया और न ही किसी का खुलकर जिक्र किया। मगर एक्ट्रेस ने काफी कुछ कह दिया। अनुमान यही लगाया जा रहा है कि एक्ट्रेस ने जामनगर में हुए अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग सेरेमनी में स्टार्स की परफॉर्मेंस और उसके लिए मिली उन्हें फीस पर निशाना साधा है। इससे पहले जाहन्वी कपूर और अनन्या पांडे का सूरत की एक प्राइवेट शादी में किया परफॉर्मेंस भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। कंगना का ये निशाना इन्हीं सेलेब्स पर माना जा रहा है।

मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी के प्री वेडिंग फंक्शन में इंटरनेशनल सिंगर रिहाना से लेकर बॉलीवुड के बड़े सिंगर, एक्टर सब पहुंचे थे। अब कंगना के इस कमेंट के बाद इन स्टार्स के फैन उन्हें लगातार ट्रोल भी कर रहे हैं।

कंगना (Kangana Ranaut) पहले भी वो कई मौकों पर बड़े बॉलीवुड स्टार्स को निशाना बनाती रही हैं। नेपोटिज़्म के मुद्दे पर भी उन्होंने काफी बार विवादित बयान दिए थे।  वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना हाल ही में फिल्म तेजस में नजर आई थीं. और इसके अलावा अब उनकी राजनीति में एंट्री को लेकर भी अटकलें लगाई जा रही हैं।

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button