Kanpur Dehat Fire: कानपुर देहात में लगी भीषण आग, एक ही परिवार के पांच सदस्य जलकर हुए खाक
Kanpur Dehat Fire: कानपुर देहात में एक फिर दिल दहला देने वाले हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि अचानक एक घर में भीषण आग लग गई। जिससे आस पास के इलाके में अफरा तफरी मच गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया है जिसकी चपेट में आस पास के पड़ी सामानें भी लपेट में आ गई। आग इतनी भीषण थी कि एक ही परिवार के पांज सदस्य जिंदा जल गए। हादसा बेहद ही गंभीर हुआ। मरने वालों में पति और पत्नी के अलावा उनके तीन बच्चे भी शामिल हैं। बतां दे कि इस हादसे के बाद अब भी क्षेत्रीय इलाके में चारों ओर चीख पुकार मच गई।
तो वही इस हादसे में जान गवाने वालें लोगों यानी पीड़ित परिवार को राज्यमंत्री अजीत पाल व नायक समाज के नेताओं ने सांत्वना दी। पीड़ित परिजनों को 5 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने पहुंचे। राज्य मंत्री नायक समाज के नेता मंगल नायक ने राज्यमंत्री के 5 हज़ार रुपए लेने से किया इनकार सरकार से सरकारी नौकरी व मुआवजा देने की पीड़ित परिवार के साथ नायक समाज के नेता कर रहे है मांग पर अड़े हुए हैं। बता दें कि ये पूर मामला कानपुर देहात के रूरा का है जहां एक भयावह आग नें पांच पांच लोगों को अपने आगोश में ले लिया।
Read: Latest UP News and Updates at News Watch India
हालांकि घटना की सूचना पाकर पहुंती स्थानीय पुलिस ने घटना को अपने हवाले ले लिया है औऱ बचाव कार्य शुरू कर दिया वहीं आग बुझाने के बाद आग में झुलसे हुए लोगों को जल्द जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उनका इलाज चल रहा है।