नई दिल्ली: विक्की कौशल और कैटरीना की शादी हुए 5 महीने हो गए है. सोशल मीडिया पर कपल की फोटो खूब वायरल की जाती है. फैंस इनकी हर एक पोस्ट का ब्रेसबी से इंतजार करते है. दोनों को साथ देखकर कपल गोल्स की लोग तारीफ करते है. कैटरीना ने सोशल मीडिया पर एक साथ रोमांटिक फोटो शेयर की है.
फोटो में कैटरीना विक्की रोमांटिक अंदाज में पूल में नजर आ रहे है. कैटरीना ने जहां व्हाइट कलर के स्विमसूट में नजर आ रही है वहीं विक्की कौशल शर्टलेस है और कैटरीना ने विक्की को टाइट हग किया हुआ है. दोनों एक साथ सुपर क्यूट दिख रहे है.
और पढ़े- नए अंदाज में खतरों से खेलती दिखी Urfi Javed, शेयर किया वीडियो….
फोटो शेयर करते हुए कैटरीना ने कैप्शन में लिखा कि, ‘मैं और मेरा’. कैटरीना के इस पोस्ट को फैंस के द्वारा खूब पसन्द किया जा रहा है. रैपर राजा कुमारी ने फोटो पर कमेंट किया, ‘परफेक्शन की ब्लेसिंग तुम दोनों को मिली है.’ प्रियंका चोपड़ा ने भी कंमेट में आंख से हर्ट निकलने वाली इमोजी शेयर किया है. वहीं त्रतिक रोशन कमेंट करते हुए लिखा कि,‘बहुत ही अच्छा’. एक यूजर ने लिखा, ‘क्यों जला रही हो सलमान भाई को दीदी.’ दूसरे ने लिखा, ‘मैं सलमान भाई के लिए लाइक कर रहा हूं.’