तकनीकन्यूज़मनोरंजन

कैटरीना ने शेयर की पति विक्की संग फोटो, पूल में एक साथ दिखे कपल

नई दिल्ली: विक्की कौशल और कैटरीना की शादी हुए 5 महीने हो गए है. सोशल मीडिया पर कपल की फोटो खूब वायरल की जाती है. फैंस इनकी हर एक पोस्ट का ब्रेसबी से इंतजार करते है. दोनों को साथ देखकर कपल गोल्स की लोग तारीफ करते है. कैटरीना ने सोशल मीडिया पर एक साथ रोमांटिक फोटो शेयर की है.

फोटो में कैटरीना विक्की रोमांटिक अंदाज में पूल में नजर आ रहे है. कैटरीना ने जहां व्हाइट कलर के स्विमसूट में नजर आ रही है वहीं विक्की कौशल शर्टलेस है और कैटरीना ने विक्की को टाइट हग किया हुआ है. दोनों एक साथ सुपर क्यूट दिख रहे है.

katrina kaif vicky kaushal pool photo raises internet temperature hrithik  roshan priyanka chopra comment dvy | Katrina Kaif पति विक्की कौशल संग पूल  में हुई रोमांटिक, तसवीर पर आया ऋतिक रोशन ...
कैटरीना ने शेयर की पति विक्की संग फोटो, पूल में एक साथ दिखे कपल

और पढ़े- नए अंदाज में खतरों से खेलती दिखी Urfi Javed, शेयर किया वीडियो….

फोटो शेयर करते हुए कैटरीना ने कैप्शन में लिखा कि, ‘मैं और मेरा’. कैटरीना के इस पोस्ट को फैंस के द्वारा खूब पसन्द किया जा रहा है. रैपर राजा कुमारी ने फोटो पर कमेंट किया, ‘परफेक्शन की ब्लेसिंग तुम दोनों को मिली है.’ प्रियंका चोपड़ा ने भी कंमेट में आंख से हर्ट निकलने वाली इमोजी शेयर किया है. वहीं त्रतिक रोशन कमेंट करते हुए लिखा कि,‘बहुत ही अच्छा’. एक यूजर ने लिखा, ‘क्यों जला रही हो सलमान भाई को दीदी.’ दूसरे ने लिखा, ‘मैं सलमान भाई के लिए लाइक कर रहा हूं.’ 

Vicky Kaushal Once Said He Is Actually Quite Scared Of Heritage Properties  Fan Roast For Getting Married With Katrina Kaif In Fort | Vicky Kaushal को  हैरिटेज होटल्स से लगता था डर,
कैटरीना- विक्की
news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button