खेत-खलिहानन्यूज़बड़ी खबर

किंग विराट कोहली ने आईपीएल में ठोका छठा शतक

Virat kohli century: दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली का बल्ला IPL 2023 में जमकर आग उगल रहा है. 18 मई गुरुवार को IPL में RCB ने SRH को 8 विकेट से मात दी. कोहली ने RCB को लिए दमदार पारी खेली. बता दें हैदराबाद के Rajiv Gandhi Stadium में पहले बैटिंग करने उतरी SRH ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 186 रन बनाए। 186 रनो का पीछा करते हुए विराट कोहली के शतक(century) के दम पर 19.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया

बता दें क्रिकेटर विराट कोहली ने 2016 सीजन में ही 4 शतक लगाए थे IPL मे सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले कोहली नें क्रिस गेल की बराबरी की. कोहली ने SRH के खिलाफ पिछले 2 मैचों में गोल्डन डक हुए थे. लेकिन इस मुकाबले मे बल्लेबाज विराट कोहली ने भुवनेश्वर कुमार की बॉल पर छक्का जडकर सीजन में अपना पहला शतक पूरा किया. विराट नें 63 गेंदो पर 100 रन बनाए जिसमें 12 चौके और 4 छक्को शामिल है इस शानदार जीत के बाद कोहली प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए.

RCB की बैटिंग के दौरान 9 वें ओवर में नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy)गेंदबाजी कर रहे थे. ओवर की पहली गेंद उन्होंने गुड लेंथ(Good length) पर फेंकी. विराट कोहली ने इस बॉल पर पर खड़े होकर छक्का लगा दिया। ये छक्का 103 मीटर लंबा रहा, जो मैच का सबसे लंबा छक्का माना गया है

बता दें कि विराट कोहली के इस शतक के साथ ही RCB के प्लेऑफ में जाने की संभावना बढ़ गई है.RCB फिलहाल 13 मैचों में 7 जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है. क्वॉलिफाई करने के लिए उन्हें एक जीत की जरूरत होगी. साथ ही उनकी नजर दूसरी टीमों के परिणामों पर भी होगी

Read Also: ठगिनी राजनीति का नंगा नाच ,अब बृजभूषण सिंह निकालेंगे रैली !

RCB की जीत के बाद विराट कोहली ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका से वीडियो कॉल पर बात करते नजर आए। अनुष्का शर्मा अक्सर बेंगलुरु में RCB के मैच देखने के लिए आती हैं, लेकिन इस बार वह हैदराबाद में मैच देखने नहीं आ पाई ऐसे में कोहली ने वीडियो कॉल पर ही अपनी फैमिली से बात की।

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button