उत्तराखंडन्यूज़राज्य-शहर

नमामि गंगे प्रोजेक्ट में करंट उतरने से उत्तराखंड में कोहराम, 16 की मौत, कई घायल

Accident in Uttarakhand News: उत्तराखंड से दुखद जानकारी सामने आई है। जहां चमोली में बेहद ही दर्दनाक हादसा हो गया है। इस भयानक हादसें में मौके पर ही एक साथ 16 लोगों ने दम तोड़ दिया है। इस घटना के बाद सें लोगों में दहशत का महौल बन गया है लोगों में चीख-पुकार मची हुई है। लोग मदद की गुहार लगी रहे हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड के चमोली में नमामि गंगे प्रोजेक्ट के पास ये भयावह हादसा हुआ है जहां बताया जा रहा है कि बिजली के करंट से 16 लोगों की मौत तो हुई है और साथ ही साथ कई लोग बुरी तरह से जख्मी भी हो गए हैं। जब स्थानीय लोगों को जानकारी लगी तो त्तकाल हादसे की जानकारी पुलिस को दी। हादसे की खबर सुनते ही आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंची।

घटना स्थल पर लोगों को जमावड़ा अभी लगा हुआ है। बता दें कि चमोली के अलकनंदा नदी के तट पर नमामि गंगे प्रोजेक्ट का काम चल रहा था। बताया गया है कि उसी दौरान एक ट्रांसफार्मर फटने की वजह से हादसा हुआ है। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही मौजूद लोग जिंदगी से हाथ धो बैठे तो वहीं तमाम लोग करंट की चपेट में आने से घायल भी हो गए हैं। जिन्हें उपचार के लिए पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। तो वहीं इस हादसें में मरने वालों की संख्या भढ़ भी सकती है।

बता दें कि इस हादसें में मरने वालों में से एक पुलिस सब इंस्पेकटरस होम गार्ड के 5 जवानों भी शामिल थें। प्रोजेक्ट टेकर साइट के केर पर्शन की भी करंट लगने से मौत हुई। बाकी लोगों की पहचान नहीं हो पाई है। कौन कहा का रहने वाला है। घटना स्थल पर कई बड़े अधिकारी मौजूद है साथ ही पुलिस बल के साथ बचाव दल भी पहुंचा हुआ है। इस हादसे की जांच जारी है। शुरूआती जांच मे सामने आया है कि नमामि गंगे प्रोजेक्ट पर जहां काम चल रहा था वहीं पर रेलिंग में करंट फैलने की वजह से दुर्घटना हुई है।

वहां के हालात काफी नाजुक बने हुए है। हादसे की खबर सुनने के बाद उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों से जानकारी ली। साथ ही डीजीपी अशोक कुमार ने अधिकारिक तौर पर घटना की पुष्टि की।

Priyanshi Srivastava

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button