Kirit Somaiya Press Conference: Kirit Somaiya ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में धारावी पुनर्विकास, मराठी गुजराती इश्यू को लेकर कही बड़ी बात
Kirit Somaiya Press Conference: चुनाव से ठिक पहले महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के नेता किरीट सोमैया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जिसमें उन्होनें देश के और महाराष्ट्र के चुनाव में अहम मुद्दों को लेकर बात की साथ ही उन्होनें कोंग्रेस पार्टी को बहुत से मुद्दो को लेकर भी घेरा। अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होने धारावी पुनर्विकास, मराठी गुजराती इश्यू और मनसे को लेकर भी बात की।
धारावी पुनर्विकास पर क्या बोले किरीट सोमैया
धारावी पुनर्विकास पर किरीट सोमैया कहते है कि, महाराष्ट्र सरकार ने धारावी पुनर विकास प्रकल्प के लिए मुलुंड की लगभग 42 एकड़ डंपिंग ग्राउंड की जगह धारावी प्राधिकरण ने मांगी थी वहां पर लगभग 40 हजार घरों का निर्माण होता मुलुंड के नागरिकों ने मुलुंड पूर्व में नया धारावी ना हो इसलिए आक्रोश व्यक्त किया था मैंने स्वयं यह विषय राज्य सरकार मुंबई महानगर पालिका के साथ में लिया था मुंबई पालिका ने इस पर स्पष्ट किया है और लिखित उत्तर दिया है कि एक इंच भी जगह धारावी पुनर विकास प्रकल्प को नहीं दी गई है मुलुंड के उन्होंने जो डंपिंग ग्राउंड की जो 42 एकड़ जमीन मांगी थी वह हम नहीं दे सकते ऐसा मुंबई महापालिका ने स्पष्ट तौर पर राज्य सरकार और धारावी प्राधिकरण को कह दिया है यानी इसका अर्थ मुलुंड में नया धारावी नहीं बनेगा।
उन्होनें कहा कि अब ऐसा है की धारावी में जो पात्र लोग हैं उनकी इच्छा है कि उनका पुनर विकास वही हो और वह राज्य सरकार ने भी स्वीकार कर दिया है रही बात अपात्र लोगों की अपात्र लोगों को भी वहां से 3 से 5 किलोमीटर के अंदर यदि उनका पुनर विकास होगा तो उनका सामाजिक न्याय उनके शिक्षक और उनके बच्चों का शिक्षण वह सब ढंग से होगा और इसलिए उनका पुनर विकास आसपास होना चाहिए राज्य सरकार ने उसके लिए 10 पर्यायी जगह का अध्ययन शुरू किया है 11वीं जगह मुलुंड थी लेकिन मुलुंड में यह नहीं होगा धारावी के पात्र अपात्र लोगों का पुनर विकास होगा पात्र लोगों का वहीं पर और अपात्र लोगों का वहां के आसपास के इलाकों में किया जाएगा।
वो कहते हैं कि, पहली बात तो यह थी कि यह क्या था मेरी यह समझ में ही नहीं आया धारावी की लोक संख्या ही 3 लाख है तो उसमें लाख 50 हजार लोग अपात्र हो ही नहीं सकते सादे तीन लाख लोगों का पुनर विकास करना है यह मंजूर है पात्र लोगों का वही करना है राज्य सरकार ने यह स्वीकार किया है। राज्य सरकार ने धारावी पुनर विकास प्राधिकरण को कहा है की पात्र लोगों का वहीं पर पुनर विकास होगा पत्र लोग चाहे 50 हजार हो चाहे एक लाख हो सरकार की नीति है कि तो 5 किलोमीटर के आसपास उनका पुनर विकास हो।
उन्होनें यह भी कहा कि, मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि पुनर विकास के संबंध में विधानसभा हो सांसद हो महापालिका हो यह नियम बनाया है कि तीन से पांच किलोमीटर के आसपास है उनका पुनर विकास हो या फिर वही का वही पुनर विकास हो अब 20 40 किलोमीटर दूर लेकर जाओगे यह पहली बात दूसरी बात ऐसी है कि लॉजिकल एफएसआइ देकर वहां के रहने वाले लोगों के ऊपर बोझ नहीं बनना चाहिए रही बात मुलुंड के pap प्रकल्प की मुलुंड pap के प्रकल्प में न्यायालय में हमारी सुनवाई हो रही है आर्थिक गैर व्यवहार साथ मेंजो नकली सेना है उद्धव ठाकरे के उम्मीदवार उद्धव ठाकरे संजय दिना पाटील धारावी के संदर्भ में अफवाह फैलाने का प्रयास किया संजय दिना पाटील उद्धव ठाकरे संजय राउत pap के बारे में आज तक क्यों नहीं बोले क्योंकि मुलुंड में साढ़े सात हजार PAP के घर मंजूरी उद्धव ठाकरे ने विशेष महापालिका अधिवेशन मार्च 2022 में बुलाकर दी थी कितने करोड़ का आर्थिक व्यवहार हुआ है हजार करोड़ का उद्धव ठाकरे ने पहले इस बारे में कहना पड़ेगा।
मराठी गुजराती इश्यू पर क्या बोले सोमैया
मराठी गुजराती इश्यू पर किरीट कहते है कि, मैंने तो कहीं ऐसा नहीं देखा आज तक के इतिहास में वर्षों वर्ष से यहां मैं घूमता हूं अब ऐसा है कि नकली सेना ऐसी नकली धंधे काम धंधे करना वह सब उनकी शुरू से संजय राउत शुरू से नया आरोप करते हैं जो ट्वीट आई थी वह भी नकली साबित हो गई तो इसके लिए जो हाई राइज बिल्डिंग में प्रचार के संबंध में उन्होंने अपनी नीति नियम बनाए हैं वह तो सभी को लागू होते हैं यहां पर इस प्रकार का कोई भी बात नहीं हुआ है उद्धव ठाकरे में अगर हिम्मत हो संजय राउत में अगर हिम्मत हो तो वह बोले कि प्रधानमंत्री भी अभी जात के आधार पर देंगे जाती के आधार पर देंगे इंडिया लाइंस ने कहा मुसलमानों को आरक्षण मिलना चाहिए लेकिन अभी भाषा के आधार पर भी नरेंद्र मोदी गुजराती है इसलिए आप उसका विरोध करते हैं हिम्मत है तो खुद सामने आकर बोले मुंबई में कहीं भी भाषा के आधार पर विवाद नहीं हुआ है और होगा भी नहीं।
मनसे पर क्या बोले सोमैया
मनसे पर सोमैया कहते है कि, मुझे कहीं है कहर जरा भी दिखाई नहीं दे रहा है चुनाव जो है वह राम मंदिर के नाम पर जा रहा है सामान्य नागरिक कानून के नाम पर जा रहा है चुनाव सोनिया गांधी राहुल गांधी और अभी जो नए-नए जो बने हैं उद्धव ठाकरे वह कह रहे हैं कि मुसलमानों को हम धर्म के आधार पर आरक्षण देंगे और वह आरक्षण शेड्यूल ट्राइब्स का और शेड्यूल कास्ट का छीन कर देंगे क्योंकि न्यायालय ने कहा है कि 50% के ऊपर नहीं उस मुद्दे पर चुनाव जा रहा है और वह डर के कारण यह लोग इशू डायवर्ट कर रहे हैं।