नई दिल्ली: आम आदमी को महंगाई ने एक और झटका दिया है। दरअसल घरेलू एलपीजी सिलेंडर (LPG Price) कि कीमतों में में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। एलपीजी सिलेंडर कि कीमतों वृद्धि के बाद अब दिल्ली में (LPG price in delhi) 14.2 किलोग्राम घरेलू एलपीजी सिलेंडर का दाम बढ़कर 999.50 रुपये हो गया है। यह बढ़ोतरी आज से ही लागू हो गई है। ज्ञात हो कि इससे पहले मार्च 2022 में ही सिलेंडर के दामों में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। वहीं, इस महीने कामर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में भी 102 रुपये की वृद्धि की गई थी।
अरविंद केजरीवाल के खिलाफ इस ट्वीट के कारण तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को उठा ले गई पंजाब पुलिस
जानें अन्य शहरों कि कीमत
इस वृद्धि के बाद राजधानी पटना में 14.2 किलोग्राम घरेलु गैस कि कीमत बढ़कर 1089.5 रुपये का हो गया है। वहीं लखनऊ में 14.2 किलोग्राम का घरेलू एलपीजी गैस 1037.5 रुपये का हो गया है साथ ही पंजाब में इसकी कीमत बढ़कर 1035 रुपये हो गई है। वहीं एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम ऐसे समय में बढ़े हैं जब आम आदमी पेट्रोल और डीजल पर महंगाई से पहले से ही परेशान है.