Lucknow Crime News: पुलिस समय पर न पहुंचती तो चला जाती पूर्व मंत्री के बेटे की जान, नशे की हालत में ऐसे की आत्महत्या की कोशिश, देखें वीडियो
सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो वह दंग रह गई।पुलिस की सक्रियता से बची पूर्व मंत्री के बेटे की जानदरसल उपकार वर्मा ने नशें की हालत में डालीबाग में स्थित अपने मकान में अपने हाथ की नस काट रखी थी और घर का दरवाजा अंदर से बंद कर रखा था। जिसके बाद घर का दरवाजा तोड़ा और युवक उपकार को अस्पताल पहुंचाया
Lucknow Crime News : बीएसपी (BSP) के पूर्व मंत्री के बेटे ने नशे की हालत में आत्महत्या करने की कोशिश की। गनीमत ये रही कि सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद मंत्री के बेटे को अस्पताल में पहुंचाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल वह खतरे से बहार है ।दरसल हज़रतगंज के डालीबाग इलाके में बीएसपी के पूर्व मंत्री राम लखन वर्मा (Former BSP minister Ram Lakhan Verma) के बेटे उपकार वर्मा ने नशे की हालत में जान देने का कोशिश की।जब इसकी सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो वह दंग रह गई।
पुलिस की सक्रियता से बची पूर्व मंत्री के बेटे की जान
दरसल उपकार वर्मा ने नशें की हालत में डालीबाग में स्थित अपने मकान में अपने हाथ की नस काट रखी थी और घर का दरवाजा अंदर से बंद कर रखा था। जिसके बाद घर का दरवाजा तोड़ा और युवक उपकार को अस्पताल पहुंचाया। जहां युवक का इलाज चल रहा है। फ़िलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है।
पड़ोसियों ने दी पुलिस को सूचना
ACP हज़रतगंज विकास कुमार जायसवाल बताया कि दोपहर पुलिस को उपकार सिंह के पड़ोसियों ने मामले की सूचना दी। जिसमें उन्होंने बताया कि उपकार सिंह नामक युवक ने अपने आवास पर आत्महत्या करने के मकसद से हाथ की नस काट ली है। सूचना का संज्ञान लेते हुए तत्काल चौकी इंचार्ज शुभम पांडेय को मौके पर भेजा गया। टीम के साथ पहुंचे चौकी इंचार्ज जब डालीबाग स्थित युवक के आवास पर पहुंचे तो दरवाजा बाहर से बंद मिला। इसके बाद उन्होंने युवक को बातों में उलझाया और फिर फ्लैट का दरवाजा तोड़ा।
Latest ALSO New Update: Uttarakhand News, उत्तर प्रदेश की ताज़ा ख़बर
पूरे फ्लैट में फैला था खून
पुलिस जब फ्लैट के अंदर पहुंची तो वहाँ की हालत देखकर उसके भी होश उड़ गए। फ्लैट में कई जगह फर्श और बिस्तर पर खून बिखरा हुआ था। वहीँ, युवक भी काफी नशे में था। इस बीच युवक पुलिस से भी भिड़ गया। काफी मशक्कत के बाद पुलिस उसे बाहर लेकर आई। फिर एम्बुलेंस बुलाकर उसे सिविल अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। फ़िलहाल युवक की हालत सामान्य है। वहीँ, फ्लैट से एक असलहा भी मिला है। उसके बारे में भी पुलिस जानकारी जुटा रही है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, हिंदी न्यूज़, Today Hindi News, Breaking
कौन सा नशा किया, यह साफ नहीं
अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि युवक ने कौन सा नशा किया था। फ़िलहाल युवक का मेडिकल कराया जा रहा है। मेडिकल के बाद ही उसकी स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। पुलिस आसपास के लोगों से भी जानकारी जुटा रही है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV
Read more news like this on: Newswatchindia.com