ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

MEERUT NEWS: पिटबुल ने किशोर को किया लहूलुहान, कुत्ते ने मालिक को भी नहीं बख्शा

मेरठ: उत्तर प्रदेश की राजधानी में लखनऊ में पिटबुल प्रजाति के कुत्ते द्वारा हमला करके अपनी ही मालिक जान लेने का घटना अभी लोगों के जहन निकली ही नहीं थी कि मेरठ में पिटबुल कुत्ते ने एक किशोर व अपने मालिक पर हमला कर लहूलुहान कर डाला। मेरठ की घटना में गनीमत यह है कि हमले में घायल हुए दोनों को खतरे से बाहर होने का दावा किया जा रहा है।  

मेरठ में पिटबुल कुत्ते के हमले की जो घटना प्रकाश में आयी है, वह काफी भयावह है। बताया गया है कि यह घटना मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है। घायल किशोर का नाम  सालिम बताया जा रहा है। सालिम पर पिटबुल प्रजाति के कुत्ते ने अपने नुकीले दांतों से घातक वार किया। पिटबुल के हमले से किशोर चेहरे व हाथ पर बुरी तरह से काटा है। जब उसके मालिक ने बच्चे को बचाने का प्रयास किया तो पिटबुल प्रजाति के इस कुत्ते ने अपने मालिक पर भी हमला करके घायल कर दिया।

ये भी पढ़े- Pooja Gehlot CWG 2022: गोल्ड ना जीत पाने के कारण निराश हुई पूजा गहलोट तो PM Modi ने बढ़ाया हौसला…

पिटबुल के किशोर को गंभीर रूप से घायल करने की घटना को पिटबुल कुत्ते के मालिक ने काफी देर दबाए रखा था। घटना को जब एक युवक अपने मोबाइल से वीडियो बना रहा था तो कुत्ते के मालिक ने उस युवक का मोबाइल फोन छीन लिया और उसने घटना की वीडियो नहीं बनने दी। लेकिन जब घायल युवक को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया तो सबको घटना के बारे में पहुंच गया। पुलिस के साथ-साथ अब नगर निगम भी यह जानने में लग गया है कि क्या पिटबुल पालने के लिए मालिक ने नगर निगम अथवा कहीं और से पिटबुल पालने के लिए विधिवत लाइसेंस ले रखा था।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button