ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

मोदी कैबिनेट से मुख्तार अब्बास नक़वी और जदयू कोटे के मंत्री आरसीपी सिंह ने दिये इस्तीफे

नई दिल्ली: केन्द्र की मोदी सरकार के दो कैबिनेट मंत्रियों के बुधवार को अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। मोदी मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने वालों में अल्प संख्यक मामले के कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी और जदयू कोटे के कैबिनेट मंत्री आरसीपी सिंह शामिल हैं।

ये दोनों राज्यसभा सदस्य थे और इन दोनों का राज्यसभा सदस्य के रुप में कार्यकाल 7 जुलाई को समाप्त हो रहा है। इसलिए एक दिन पहले ही दोनों ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया।

ये भी पढ़ें- डॉ. गुरमीत कौर से साथ दूसरी बार शादी के बंधन में बंधेंगे पंजाब के सीएम भगवंत मान, राजनीति में आने के कारण हुआ था तलाक

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में दोनों ने केन्द्रीय मंत्रियों के कार्यों की दिल से सराहना की गयी। मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद मुख्तार अब्बास नक़वी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाक़ात की। चर्चा है कि नक़वी को भाजपा किसी राज्य का एलजी, राज्यपाल बनाने अथवा उपराष्ट्रपति के चुनाव में प्रत्याशी बना सकती है।

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button