राष्ट्रीय एकता दिवसः सीएम धामी बोले- पटेल जयंती पर एक भारत, श्रेष्ठ भारत के लिए समर्पण का सकंल्प लें
सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत मजबूत हो रहा है। उन्होने कहा कि हमें 2025 तक उत्तराखंड को नशा मुक्त प्रदेश बनाना है। इसलिए इस मुहिम में सबको सकारात्मक भूमिका निभाने के लिए आगे आना होगा। अच्छे समाज के लिए स्वस्थ होना जरुरी है। नशे से दूर रहकर हम कई तरह की बीमारियों व बुराईयों से बच सकते हैं।
देहरादून। सोमवार को उत्तराखंड में राष्ट्रीय एकता दिवस पर एकता दौड़ का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत के मिनी स्टेडियम में राष्ट्रीय एकता दौड़ को हरी झंडी दिखायी। उन्होने कहा कि पटेल जयंती पर हमें राष्ट्रहित में काम करने की शपथ लेनी चाहिए। आज हम सबको एक भारत, श्रेष्ठ भारत के लिए स्वयं को देश के लिए समर्पित होने का सकंल्प लेना होगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर अपने संबोधन में कहा कि सरदार पटेल दृढ संकल्पित व्यक्ति थे। उन्होने कहा कि भारत की एकता व अखंडता के लिए उनके किये गये कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता। उनके निर्णयों में देश हित सर्वोपरि होता था। वे अपनी धुन के पक्के थे। इसलिए देश विदेश में उन्हें लौह पुरुष के नाम से जाने जाते हैं।
यह भी पढेंः मदरसा संचालकों का सम्मेलनः मौलाना मदनी बोले- नहीं चाहिए सरकारी मदद, अनुदान लेने पर थोपे जाएंगे नियम
सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत मजबूत हो रहा है। उन्होने कहा कि हमें 2025 तक उत्तराखंड को नशा मुक्त प्रदेश बनाना है। इसलिए इस मुहिम में सबको सकारात्मक भूमिका निभाने के लिए आगे आना होगा। अच्छे समाज के लिए स्वस्थ होना जरुरी है। नशे से दूर रहकर हम कई तरह की बीमारियों व बुराईयों से बच सकते हैं।
राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने प्रदेशवासियों को बधाई दी। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सरदार पटेल में 550 से अधिक देशी रियासत को भारत संघ में समायोजित करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। देश की एकता के लिए पटेल के योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता।