ट्रेंडिंगदिल्लीन्यूज़

Delhi News: सिसोदिया ने जमानत को लेकर खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, फैसले का है इंतजार

Delhi News: दिल्ली की सियासत में  डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से भूचाल आ गया है। इतना ही नहीं  आप की पूरी सियासत ही डगमगागई है। आमदी पार्टी को तगडे़ झटके की मार झेल रही है। तो वही अब सिसोदिया ने अपनी जमानत को लेकर सुप्रीम कोर्ट का रूख किया है। सिसोदिया अपनी याचिका को लेकर गिरफ्तारी के ठीक दूसरे ही दिन सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए नजर आए। जिस पर 28 फरवरी यानी आज कोर्ट में सुनवाई होनी है। जिस पर आम आदमी पार्टी की निगाहे अब कोर्ट के फैसले में एकटक  लगाए हुए है। सुप्रीम कोर्ट  के फैसले का इंतजार पार्टी के हर सदस्य को है। कोर्ट अपने फैसले में क्या  कुछ कहने वाला है ये स्थिति तो सुनावाई होने के बाद ही पता चलेगी।

Read – Delhi News, Delhi News In Hindi News Watch India

सुप्राम कोर्ट की तरफ से क्या कुछ  सामने आने वाला है ये अगले ही पल साफ हो जाएगा, लेकिन इस बात का अंदेशा भी है कि सुनवाई को टाला भी जा सकता है। आपको बता दें कि सिसोदिया अभी भी सीबीआई की गिरफ्त में ही हैं। बीते दिन यानी कि 27 फरवरी को सिसोदिया को सीबीआई की गिरफ्त में ले लिया गया था। जिसमें सीबीआई ने इस बात का हवाला दिया था  किसी भी उचित व निष्पक्ष जाच के लिए जरूरी है कि उनके जवाब भी शख्श की तऱफ से निष्पक्ष मिले। जिसके लिए अदालत की राय में  यह रिमांड पर ही संभव है अन्यथा जांच पूरी तरह से निष्पक्ष नही हो सकती है।  

NEWS WATCH INDIA
Ashok Kumar

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button