जिला अस्पतालः डॉक्टरों पर भरोसा नहीं, बिच्छू काटे का तांत्रिक कर रहे हैं मरीजों का इलाज !
संध्या इमेजेंसी वार्ड में भर्ती है, लेकिन उसके परिजन लखनलाल नामक तांत्रिक को लेकर अस्पताल पहुंचे। तांत्रिक ने संध्या के हाथ में दवाई मली और फिर उसके कान में कई बार फूंक मारी। संध्या का कहना है कि तांत्रिक के झाड़ा लगाने से उसे बहुत आराम मिला है। उसका कहना था कि सरकारी डॉक्टरों के इलाज से कोई फायदा नहीं हुआ।
महोबा। वर्तमान समय में भी लोग बिच्छू के काटने का इलाज चिकित्सकों से ज्यादा तांत्रिकों पर भरोसा करते हैं। यह कारण है कि यहां जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तांत्रिक द्वारा दो मरीजों का इलाज करते नजर आये। इसका वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
महोबा के जिला अस्पताल का इमेजेंसी वार्ड में बिच्छु के काटने पर संध्या यादव व रामदास को भर्ती कराया गया है। संध्या इमेजेंसी वार्ड में भर्ती है, लेकिन उसके परिजन लखनलाल नामक तांत्रिक को लेकर अस्पताल पहुंचे।
तांत्रिक ने संध्या के हाथ में दवाई मली और फिर उसके कान में कई बार फूंक मारी। संध्या का कहना है कि तांत्रिक के झाड़ा लगाने से उसे बहुत आराम मिला है। उसका कहना था कि सरकारी डॉक्टरों के इलाज से कोई फायदा नहीं हुआ।
यह भी पढेंः बीजेपी का हमलाःआम आदमी पार्टी ने महाठग से की ठगी, सुकेश की एलजी को लिखी चिठ्ठी पर घमासान
ऐसे ही बिच्छु काटे के रामदास का संतोष कुमार पुजारी नामक तांत्रिक अस्पताल परिसर में इलाज करता मिला। तांत्रिकों ने दावा किया कि उनके इलाज से मरीजों को तुरंत लाभ पहुंचा है। हालांकि ये दोनों मरीज अभी अस्पताल में भर्ती हैं, लेकिन उन्हें चिकित्सकों से ज्यादा तांत्रिकों पर विश्वास है।
दो तांत्रिक द्वारा तांत्रिकों के झाड़ फूंक से इलाज के बारे में अस्पताल प्रशासन अनभिज्ञ है। जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के प्रभारी डॉ. वरुण ने इस तरह के किसी भी जानकारी होने से इंकार किया। जब उन्हें वीडियो दिखायी तो उन्होने मामले की जांच कराने की बात कही।