यूपी पुलिसः सरायममरेज पुलिस ने की 75 वर्षीय बुजुर्ग की जमकर पिटाई, हालत गंभीर, अस्पताल में दाखिल
पुलिस ने पिटाई के बाद बुजुर्ग को करीब 2 घंटे तक ठन्डे बर्फ पर रखा। परिजनों ने पीड़ित जिला अस्पताल में दाखिल कराया है, जहां वह जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। पीड़ित पक्ष का आरोप है सरायममरेज पुलिस ने पिटाई के बाद 13 हजार रूपये लेकर बुजुर्ग को छोड़ा।
प्रयागराज। सरायममरेज पुलिस ने एक 75 वर्षीय बुजुर्ग के साथ क्रूरता की हदें पार कर दीं। पुलिस की पिटाई से गंभीर रुप से घायल बुजुर्ग को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना 26 अक्टूबर की रात की बतायी जा रही है। सरायममरेज पुलिस बादशाहपुर थाना क्षेत्र के हदरेपुर नीभापुर निवासी चंद्रभूषण (75) को जबरन उठा लायी थी।
पीड़ित परिवार का आरोप है कि सरायममरेज पुलिस ने बादशाहपुर थाना एवं ग्राम प्रधान को सूचना नहीं दी। स्थानीय पुलिस को बग़ैर सूचना के सरायममरेज पुलिस रात को घर में घुसी। उस समय रात के करीब 2 बजे बजे थे। वहां सरायममरेज पुलिस ने बुजुर्ग को बुरी तरह से पीटा। पुलिस की पिटाई से बुजुर्ग की हालत बहुत खराब हो गयी।
यह भी पढेंः मुख्यमंत्री योगी ने दी नोएडावासियों को 1670 करोड़ों का सौगात
आरोप है कि पुलिस ने पिटाई के बाद बुजुर्ग को करीब 2 घंटे तक ठन्डे बर्फ पर रखा। परिजनों ने पीड़ित जिला अस्पताल में दाखिल कराया है, जहां वह जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। पीड़ित पक्ष का आरोप है सरायममरेज पुलिस ने पिटाई के बाद 13 हजार रूपये लेकर बुजुर्ग को छोड़ा।
दरअसल मामला 2 साल पहले पुराना है। सरायममरेज पुलिस ने गौवध का मुकदमा दर्ज किया था, जिसमें चंद्र भूषण को आरोपी बनाया गया था। पीड़ित ने इलाहाबाद हाई कोर्ट से अरेस्ट स्टे लिया था। हाई कोर्ट स्टे की कॉपी थाने पर जमा करने के बाद भी बुजुर्ग को लालच में जमकर पीटा गया। ग्रामीणों ने बुजुर्ग की बर्बरता से पिटाई करने वाले पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग की है।