देहरादून। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मंगलवार को उत्तराखंड के दो शहरों में छापेमारी की। यह छापेमारी देहरादून व रुड़की में की छापेमारी गयी। यह छापेमारी टेरर लिंक के मामले में हुई। छापेमारी को लेकर दोनों शहरों में लोगों में हड़कंप मचा रहा।
उत्तराखंड पुलिस के मुताबिक के राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने देहरादून के सहसपुर और रुड़की के नगला इमरती इलाके में छापेमारी हुई। NIA के आधा दर्जन अधिकारी दो गाड़ियों में रुड़की के नगला इमरती में सुबह छह बजे पहुंची।
इससे पहले एनआईए टीम के अधिकारियों ने छापेमारी की सूचना उत्तराखंड पुलिस के आला अफसरों को दी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि रुड़की में एनआईए टीम के सदस्य करीब आधे घंटे तक रही। इस दौरान उन्होने एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
माना जा रहा है कि एनआईए ने टेरर फंडिंग के मामले में दो संदिग्ध लोगों को पकड़ा था। इसी मामले में आगे की जांच के लिए यह छापेमारी हुई है। हालांकि इस संबध में एनआईए ने अधिकारियों ने किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी है।