NIA Raids: सिरसा में एनआईए की छापेमारी, गैंगस्टरों के दो गुर्गों से घरों से अवैध हथियार बरामद
NIA के इंस्पेक्टर अमित चौबे के नेतृत्व में सिरसा के गांव तख्तमल और चौपाल में छापे मारे गये। NIA की छापेमारी टीम ने गांव तख्तमल के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि जगसीर सिंह जग्गा के घर छापा मारा। यहां से घर की तलाशी में राष्ट्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने एक बोर 315 रायफल, एक 315 बोर देशी कट्टा, 12 बोर की बंदूक व 127 कारतूस बरामद किये। जगसीर सिंह जग्गा फिलहाल गिरफ्तार नहीं कर सका है।
सिरसा (हरियाणा)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मंगलवार रात सिरसा में एनआईए की दो जगहों पर छापेमारी की। यहां से NIA की टीम ने कई अवैध हथियार बरामद व आपत्तिजनक उपकरण बरामद हुए हैं। यह छापेमारी गैंगस्टरों से संबंध रखने के मामले में की गयी है।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की कार्रवाई के दौरान आरोपी छापेमार टीम के हाथ नहीं लग सके। NIA का दावा है कि फरार आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एनआईए को इनपुट(Input) मिला था कि सिरसा के डबवाली व कालांवाली के तमाम युवक पंजाब के गैंगस्टरों से संपर्क में हैं।
यह भी पढेंःPak Army Operation: बन्नू जिले में तहरीक-ए-तालिबान के 33 आंतकी ढेर, सेना के 2 कमांडो भी मारे गये
NIA के इंस्पेक्टर अमित चौबे के नेतृत्व में सिरसा के गांव तख्तमल और चौपाल में छापे मारे गये। NIA की छापेमारी टीम ने गांव तख्तमल के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि जगसीर सिंह जग्गा के घर छापा मारा। यहां से घर की तलाशी में राष्ट्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने एक बोर 315 रायफल, एक 315 बोर देशी कट्टा, 12 बोर की बंदूक व 127 कारतूस बरामद किये। जगसीर सिंह जग्गा फिलहाल गिरफ्तार नहीं कर सका है।
इसके अलावा गांव चौटाला में छोटू भाट के घर छापेमारी की गयी। यहां से NIA टीम को एक 32 बोर रिवाल्वर, 27 कारतूस व दो वॉकी टॉकी बरामद की हैं। हालांकि छोटू भाट घर से फरार होने में कामयाब रहा। एनएआई को कहना है कि ये दोनो ही लोग नशा तस्करी सहित कई गैर कानूनी कृत्यों में लिप्त रहे हैं। इनका आपराधिक इतिहास पता लगाने के साथ ही गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।