ट्रेंडिंगन्यूज़राजनीति

नीतीश का केंद्र पर हमला : विशेष राज्य का दर्जा दो ,वरना एक -एक जगह अभियान चलेगा

Bihar Political News: काफी समय से चुप्पी मारे नीतीश कुमार एक बार फिर से हमलावर हो गए। उन्होंने मोदी सरकार को निशाने पर लिया और कहा कि खाली प्रचार करते रहते हैं लेकिन बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं देते। कहने को कहते हैं कि वे बिहार का भला चाहते हैं लेकिन विशेष राज्य की मांग को मानते नहीं। लेकिन अब यह सब नहीं चलेगा। अब केंद्र सरकार के खिलाफ हर जगह अभियान चलेगा। उन्होंने ऐलान किया कि अगर केंद्र सरकार बिहार का उत्थान चाहती है तो विशेष राज्य का दर्जा दे दो। अगर नहीं दोगे तो इसका मतलब है कि बिहार का विकास नहीं चाहते हो और केवल प्रचार करते हो।

Also Read: Latest Hindi News Political | Political Samachar Today in Hindi

नीतीश इस बयान के बाद बिहार की राजनीति एक बार फिर से गरमा गई है। बीजेपी के भीतर भी हड़कंप मच गया है। बिहार बीजेपी इकाई तो पहले से ही जातीय गणना और फिर आरक्षण के मुद्दे पर परेशान है। और अब विशेष राज्य के दर्जा की मांग से बीजेपी की परेशानी बढ़ी हुई है। बीजेपी जानती है कि अगर बिहार के लोग इस मांग के समर्थन में उतर जायेंगे तो बीजेपी की चुनावी राजनीति को पलीता लग सकता है। बिहार का कोई भी आदमी नहीं चाहेगा कि राज्य का भला न यही हो और इसके लिए विशेष राज्य का दर्जा जरूरी है।

Read Here: Latest Hindi News Lifestyle | Lifestyle Samachar Today in Hindi

पटना के बापू सभागार में आयोजित उद्यम विभाग के कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अभी तक तो हम मांग ही कर रहे थे। यह मांग कई सालों से की जा रही है। लेकिन अब इस मांग को लेकर आंदोलन भी होगा। हर जगह सरकार को घेरा जाएगा। उनके प्रचार तंत्र पर हमला किया जायेगा। केंद्र सरकार की नीतियों की पोल खोली जाएगी और सरकार क्या कर रही है उसे जनता के सामने रखा जायेगा। कुमार ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि हमारी सरकार बहुत काम कर रही है। अब उन कामो को जनता तक पहुंचाने का समय आ गया है। हमने अधिकारियों को कह दिया है कि वे गांव गांव जाकर लोगों से पूछे कि काम हुआ की नहीं। जो योजनाएं चल रही थी वह पूरी हुई या नहीं ? योजना का लाभ मिला या नहीं ? अगर कोई दिक्कत है तो बताये। अधिकारी तुरंत नोट करेंगे और उसे पूरा करने का प्रयास करेंगे। अब हम घर -घर जाकर अपने कामो की समीक्षा जनता से ही लेंगे तभी कुछ छपेगा। ऐसे में हम लोगों का कुछ छपाता तो है नहीं।
नीतीश कुमार आज पूरे रौ में थे। उन्होंने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि केंद्र सरकार योजनाओं की राशि भी कम दे रही है। राज्यों को केंद्र की योजनाओं का सही लाभ नहीं मिल रहा है। इसलिए अब फिर वे बिहार की यात्रा पर निकलने वाले हैं। जनता से मिलने वाले हैं। राज्य की सच्चाई जानने वाले हैं।

Akhilesh Akhil

Political Editor

Show More

Akhilesh Akhil

Political Editor

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button