Bollywood Actress news on Ram Lala: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (sara ali khan) आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। मुसलमान होने के बावजूद भी एक्ट्रस भोलानाथ की बड़ी भक्त हैं और ये बात वह उनके मंदिर जाकर साबित कर चुकी हैं। केदारनाथ (kedarnath) तो वह अक्सर जाती रहती हैं। लेकिन इस बार वह घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग पहुंची हैं। वहां से उन्होंने फोटोज शेयर की हैं।
जहां एक तरफ हर कोई भगवान श्रीराम के दर्शन करने के लिए अयोध्या (ayodhya) जा रहा है। वहीं, सारा अली खान, जिन्हें प्राण प्रतिष्ठा का न्योता नहीं मिला था। वह भोलेबाबा के दरबार पहुंची हैं। उन्होंने घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर पहुंचकर वहां दर्शन किया। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रही है. यें तस्वीरें उन्होंने खुद शेयर की हैं। इसमें वह नंदीजी के कानों में भी अपनी कुछ बातें कहती दिखाई दे रही हैं।
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा (ram mandir pranpratistha) का कार्यक्रम 22 जनवरी को अयोध्या में हुआ था। इसमें राजनेताओं के अलावा बॉलीवुड के तमाम सितारे शामिल हुए थे। हालांकि कुछ न्योता मिलने के बावजूद भी प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं हुए थे। वहीं, सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान और सैफ अली खान (saif ali khan) जैसे कलाकारों को न्योता नहीं भेजा गया था।
सारा अली पहुंची भोलेबाबा के द्वार
इन सबके बीच सारा अली खान (sara ali khan) भगवान भोले नाथ के द्वार पहुंची। वहां उन्होंने मत्था टेका। महाराष्ट्र के औरंगाबाद से 20 किलोमीटर दूसर वेरुल गांव में स्थित घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में एक्ट्रेस पहुंची थीं। और ये पहली बार नहीं, जब वह किसी मंदिर गई हों। एक्ट्रेस अक्सर भगवान शंकर से जुड़े मंदिरों में जाती रहती हैं। इसको शेयर करते हुए अभिनेत्री ने कैप्शन दिया, ‘जय भोलेनाथ।’
लोगों ने दी सारा अली को हिदायत
जहां सैफ अली खान (saif ali khan) की ट्राइसेप्स की सर्जरी हुई है। वहीं, बेटी भगवान के दरबार में मनोकामना पूर्ण करने के लिए पहुंची है। इस तस्वीर को एक यूजर ने लिखा, ‘एक ही तो दिल है सारा जी, कितनी बार जीतोगे।’ एक ने कहा कि सारा अली नहीं सारा सनातनी है। वहीं, एक ने कहा, ‘अपने नाम से अली हटा लो।’
सारा अली खान का वर्कफ्रंट
एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह, अनुराग बसु की फिल्म ‘मेट्रो.. इन दिनों’ में नजर आएंगी। इसमें आदित्य रॉय कपूर, पंकज त्रिपाठी अहम भूमिका में नजर आएंगे।