ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

RBI Decision on 2000 note: जनता का सवाल 2000 के नोट के बाद आएगा 1000 रूपए का नोट??(RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने दिया जवाब

RBI Decision on 2000 note: मंगलवार यानी 23 मई से 2000 के नोट बदलने की प्रक्रिया देश के सभी बैंकों में शुरू हो गई है इस बीच रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास को कई सवालो का सामना करना पडा. जो 2000 के नोट को लेकर उठ रहे है सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को दौरान  (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने भी बताया  कि 2000 के नोट को बाद क्या  फिर से 1000 का नोट लाया जाएगा??  आपको बता दे 19 मई को जब RBI ने गाइडलाइन जारी की थी कि 2000 का नोट चलन सें बाहर कर दिया जाएगा. उसके बाद जनता क्यास लगाए बैठी है की 1000 का नोट वापस लौटेगा. हालांकि  (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने  सोमवार को इस बात को खारिज कर दिया है. 

(RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास  ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को दौरान कई अहम जानकारियां दी हैं। उन्होंने कहा है कि जनता के पास नोट बदलने के लिए 4 महीने का समय है, ऐसे में जनता  घबराए नहीं और बैंकों में भीड़ ना जमा करे. लोग आराम से नोट बदले। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि 30 सिंतबर की डेडलाइन के बाद भी 2000 के नोट legal tender रहेंगे यानी वैध रहेंगे.जानकारी के मुताबिक बता दें  RBI ने 2000 के नोटो की छपाई 2018-19 में बंद कर दी गई थी और अब सर्कुलेशन में नोटों की संख्या घटकर आधी रह गई है। उसे देखते हुए इस बात की संभावना है कि RBI ज्यादा से ज्यादा नोट एक्सचेंज होने के बाद 2000 के नोट लीगल टेंडर नहीं रखेगा।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने दिसंबर 2016 में जब नोटबंदी की गई थी, तो उसके बाद आरबीआई ने 2000 के नोट जारी करने का फैसला किया था। बता दें  मार्च 2018 के आंकड़ों के मुताबिक उस समय सर्कुलेशन (circulation) में 6.73 लाख करोड़ रुपये के 2000  रुपए के नोट थे. जो 2023 मार्च तक घटकर  3.62 लाख करोड़ हो गए हैं. और अगले 4 महीने में ऐसी संभावना है कि ज्यादा से ज्यादा नोट बैंकों के पास वापस हो जाएंगे। बिजनेस स्टैण्डर्ड के मुताबिक  अगर सब कुछ RBI  के मुताबिक रहा  तो दिसंबर 2023 के बाद 2000 के नोट लीगल टेंडर से बाहर हो सकते हैं. हालांकि अभी तक इस पर RBI ने फैसला नहीं किया है।

Read Also: सिडनी में लग रहे मोदी के जयकारे की आवाज दिल्ली तक पहुँच रही है !

बता दें RBI ने नोटबंदी के समय  500 और 1000 रुपये के नोटों को  legal tender से बाहर कर दिया था. इसके बाद  500 के नए नोट भारतीय बजारो में लाए गए थे लेकिन उसने 1000 रुपये के नोट नहीं जारी किए। अब जब 2000 के नोटों को भी धीरे-धीरे प्रचलन से बाहर किया जा रहा है। मीडिया ने जब (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास से 1000 रूपये का नोट लेकर सवाल पूछे तो उन्होने जवाब दिया  कि 2000 रूपए का नोट बंद करने के  बाद  1000 रूपए का नोट वापस लाने की RBI की कोई योजना नही है. और अगर RBI बढ़ते डिजिटल ट्रांजैक्शन (digital transaction)को देखते हुए इसे वापस नहीं लाता है, तो फिर 500 रुपया देश की सबसे बड़ी करंसी हो जाएगी।

editorial

editor

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button