Live UpdateSliderउत्तर प्रदेशन्यूज़राज्य-शहर

Dog Attack 6yrs Old Girl: गाजियाबाद में हाईराइज सोसाइटी में 6 साल की बच्ची पर पालतू कुत्ते का हमला

Dog Attack 6yrs Old Girl:  गाजियाबाद में मासूमों पर कुत्तों द्वारा हमले की घटनाये पर रोक लगती हुई नजर नहीं आ रही है, लगातार ऐसी घटनाएं सामने आ रही है जहां कुत्ते छोटे बच्चों पर हमलावर हो जा रहे हैं । गाजियाबाद के पॉश इलाके राजनगर एक्सटेंशन की अजनारा इंटीग्रिटी सोसाइटी में 6 वर्षीय मासूम बच्ची पर सोसायटी में एक पालतू कुत्ते ने हमला कर दिया।

घटना से जुड़ा सीसीटीवी भी सामने आया है। बच्ची के हाथ और कमर पर कुत्ते के काटने से और पंजों से घाव हुए हैं और घटना से बच्ची सहमी हुई है। बच्ची की मां द्वारा नंद ग्राम थाने में घटना की लिखित शिकायत की गई है और मामले में पुलिस द्वारा मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

घटना की सीसीटीवी फुटेज को आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं। किस तरह एक पालतू कुत्ता अचानक एक एक तीन पहियों की साइकिल पर बैठी छोटी बच्ची पर हमलावर हो जाता है और उसे काट लेता है ।  मामले में पीड़ित बच्ची वान्या चौहान की मां नमिता चौहान द्वारा मामले में एफआईआर दर्ज कराया गया है। 

शिकायत के अनुसार उन्ही की सोसायटी के एच ब्लॉक के फ्लैट नंबर 108 में रहने वाले एक लड़की अपने एक पालतू कुत्ते को घुमा रही थी जिसने उनकी 6 वर्षीय बच्ची पर हमला कर दिया और बच्ची के हाथ पर काट लिया । बच्ची के हाथ और कमर पर कुत्ते के काटे जाने और उसके पंजों से घाव हुए हैं। शिकायत के अनुसार मामले में कुत्ते मालिक द्वारा लापरवाही बरतते  हुए कुत्ते को सोसायटी के अंदर घुमाते समय कुत्ते के मुंह पर कोई मास्क नही लगाया गया था।

इस मामले में आईपीसी की धारा 289 में कुत्ते मालिक के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया गया है।  वही मामले में एसीपी रवि कुमार से मिली जानकारी के अनुसार बच्ची की मां की शिकायत पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले की जांच शुरू की गई है जांच का आधार आगे कार्यवाही इस मामले में की जाएगी ।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button