ट्रेंडिंगन्यूज़

Petrol-Diesel: देश के इस राज्य में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए किस शहर में क्या है कीमत?

Todays News Petrol-Diesel: भारतीय ऑयल (Indian oil) मार्केटिंग कंपनियों ने 9 फरवरी 2023 दिन गुरुवार के लिए पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं, जिसमें कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. इस तरह आज लगातार 261वां दिन है जब देश में पेट्रोल (petrol) और डीजल (Diesel) के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. हालांकि केरल (kerala) और पंजाब में पेट्रोल-डीजल महंगा हुआ है. दरअसल, केरल सरकार ( (kerala govt) ने पेट्रोल, डीजल और शराब पर सोशल सिक्योरिटी टैक्स लगाने का प्रस्ताव किया है. दूसरी तरफ, पंजाब सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर 90 पैसे प्रति लीटर सेस लगा दिया है. इसके बाद राज्य में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ जाएंगे. राजस्थान( rajasthan) के गंगानगर और हनुमानगढ़ जिले में सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल बिक रहा है. गंगानगर में पेट्रोल 113.48 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 98.24 रुपये प्रति लीटर है. दिल्ली( Delhi) में पेट्रोल 96.72 रुपये लीटर है तो डीजल 89.62 रुपये लीटर के हिसाब से बिक रहा है. वहीं मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. जबकि कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है.एक तरफ चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

कहाँ मिल रहा सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल ?

राजस्थान( rajasthan) के गंगानगर और हनुमानगढ़ जिले में सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel Price) बिक रहा है. गंगानगर में पेट्रोल 113.48 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 98.24 रुपये प्रति लीटर है. वहीं हनुमानगढ़ जिले में पेट्रोल 112.54 रुपये प्रति लीटर पहुंच और डीजल 97.39 रुपये लीटर के भाव बिक रहा है.

Read News: पेट्रोल डीजल के अपडेट समाचार – News Watch India!Petrol Diesel Price Today

कहाँ मिल रहा सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल ?

पोर्ट ब्लेयर (port Blair) में सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) बिक रहा है. जहां पेट्रोल की कीमत 84.10 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 79.74 रुपये प्रति लीटर है.

सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट

डेली सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं और पेट्रोल-डीजल (petrol- diesel) आम पब्लिक को इतना महंगा पड़ता है.

कैसे पता करें आज के रेट ?

आप SMS के जरिए भी पेट्रोल-डीजल(petrol- diesel) के नए रेट जान सकते हैं. इंडियन ऑयल ( Indian oil)के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल(BPCL) उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेजकर पेट्रोल और डीजल के कीमतों की जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल (HPCL) उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भी पता कर सकते हैं.

Prachi Chaudhary

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button