(नई दिल्ली) Mangal Pandey Birth Anniversary: पीएम मोदी ने मंगलवार को स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडे को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा की मंगल पांडे ने बेहद महत्वपूर्ण समय में देशभक्ति की लौ प्रज्वलित की और अनगिनत लोगों को प्रेरित किया । ऐसा माना जाता है कि 1857 में ब्रिटिश अधिकारियों के खिलाफ विद्रोह कर मंगल पांडे ने स्वतंत्रता संग्राम जंग छेड़ दी थी। मंगल पांडे का जन्म आज ही के दिन 1827 में उत्तर प्रदेश में हुआ था. उन्हें 1857 में ब्रिटेश शासन ने उन्हें फांसी दे दी थी.
ये भी पढ़ें- ‘मेरी आवाज ही पहचान है’…..82 की उम्र में Bhupinder Singh का फानी दुनिया को अलविदा
वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी मंगल पांडे को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि मंगल पांडे ने शौर्य और साहस से 1857 में क्रांति का बिगुल फूंककर देशवासियों में ब्रिटिश शासन के विरुद्ध लड़ने का विश्वास जगाया था।