Pravasi Bhartiya Sammelan: मोदी बोले- विदेशी धरती पर प्रवासी राष्ट्रदूत हैं, भारतीय जो ठानते हैं, पूरा करते हैं
नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन ने कहा कि विदेशी धरती पर भारत के प्रवासी राष्ट्रदूत की तरह हैं। उन्होने कहा कि भारतीय जो ठानते हैं, पूरा करते हैं। सब देशों में भारतीयों को ही डंका बज रहा है। मोदी ने कहा कि इस साल भारत को जी-20 की अध्यक्षता मिली है। भारत की जी-20 की अध्यक्षता केवल डिप्लोमेटिक इवेंट नहीं है, बल्कि इसे जनभादारिता बनाना है। मोदी ने कहा कि विदेश में भारतीय मूल के लोगों की प्रवासियों के प्रति जिम्मेदारी बढ जाती है।
इंदौर (मप्र)। भारत में चार साल बाद 17वां तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय सम्मेलन (Pravasi Bhartiya Sammelan) आयोजित हो रहा है। 8 जनवरी से 10 जनवरी तक होने वाले इस Pravasi Bhartiya Sammelan के दूसरे दिन सोमवार को PM नरेन्द्र मोदी व सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी ने प्रवासियों को संबोधित किया।
नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन ने कहा कि विदेशी धरती पर भारत के प्रवासी राष्ट्रदूत की तरह हैं। उन्होने कहा कि भारतीय जो ठानते हैं, पूरा करते हैं। सब देशों में भारतीयों को ही डंका बज रहा है। मोदी ने कहा कि इस साल भारत को जी-20 की अध्यक्षता मिली है। भारत की जी-20 की अध्यक्षता केवल डिप्लोमेटिक इवेंट नहीं है, बल्कि इसे जनभादारिता बनाना है। मोदी ने कहा कि विदेश में भारतीय मूल के लोगों की प्रवासियों के प्रति जिम्मेदारी बढ जाती है।
यह भी पढेंः Bijnor Court Decision: 45 साल बाद तक चला एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा, अब तीनों आरोपी बरी
प्रधानमंत्री ने कहा कि इंदौर केवल शहर नहीं, बल्कि एक दौर है। यहां का खानपान की चीजें भी बहुत स्वादिष्ट हैं। मोदी ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने दुनिया भर में सांस्कृतिक विरासत का विस्तार किया है। भारतीय जिस भी देश में गये, वहां भारत और भारतीयों ने समृद्धि व समर्थ के रास्ते तलाशे हैं, जो भारत के कॉमन फैक्टर को दर्शाते हैं।
इन प्रवासियों व भारत मूल के लोगों के कारण ही पूरा संसार स्वदेश दिखायी देता है। उन्होने कहा कि भारत को सारा विश्व एक उम्मीद व उत्सुकता से देखता है। हम कोराना के वैक्सीनेशन के मामले में दुनिया में टॉप पर रहे। स्टार्ट अप के मामले में हम विश्ल मे टॉप-5 पर हैं। डिजिटल प्रवासियों ने विश्व में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं।
प्रवासी भारतीय सम्मेलन (Pravasi Bhartiya Sammelan) में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी ने प्रवासियों को संबोधित किया। संतोखी ने कहा कि मातृभूमि से बढकर कोई स्वर्ग नहीं होता। उन्होने इस सम्मेलन में व्यापार के नये अवसरों की उम्मीद जताई। सूरीनाम के राष्ट्रपति ने भारत व सूरीनाम के बीच व्यापार बढने का भरोसा जताया।
इससे पहले इंदौर पहुंचे पर एयरपोर्ट पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पीएम मोदी की अगवानी की। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस कार्यक्रम में 70 देशों के आये 35 सौ से अधिक प्रवासियों ने भाग लिया।