ट्रेंडिंग

Prayagraj News : उमेश हत्याकांड में आरोपी सदाकत-नफीस गिरफ्तार, सपा मुखिया के साथ फोटो पर बवाल

उमेश पाल हत्याकांड में गिरफ्तार सदाकत खान को एसटीएफ की टीम ने इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के मुस्लिम हॉस्टल से गिरफ्तार किया गया है। एसटीएफ का कहना है कि सदाकत खान उमेश की हत्या की पूरी साजिश रचने में शामिल है। पता चला है कि सदाकत को मोहम्मद गुलाम अली का संरक्षण मिला हुआ था।

प्रयागराज। प्रयागराज पुलिस ने 24 फरवरी को यहां धूमनगंज में हुए अधिवक्ता उमेश पाल शूटआउट में पुलिस दो आरोपियों सदाकत खान व नफीस को गिरफ्तार किया है। साथ ही वारदात में प्रयोग की गयी क्रेटा कार को जब्त कर ली गयी है। इनमें से आरोपी नफीस कार का मालिक बताया गया है। इनमें सदाकत खान का सपा मुखिया अखिलेश यादव के साथ हाथ मिलाते हुए फोटो वायरल होने से बवाल मचा हुआ है।


उमेश पाल हत्याकांड में गिरफ्तार सदाकत खान को एसटीएफ की टीम ने इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के मुस्लिम हॉस्टल से गिरफ्तार किया गया है। एसटीएफ का कहना है कि सदाकत खान उमेश की हत्या की पूरी साजिश रचने में शामिल है। पता चला है कि सदाकत को मोहम्मद गुलाम अली का संरक्षण मिला हुआ था।

यह भी पढेंः Prayagraj Update News: उमेश पाल अपहरण मामले में 16 मार्च से पहले आना है फैसला, सुनवाई आज


पुलिस का कहना है कि आरोपी सदाकत खान ने यूनिवर्सिटी के मुस्लिम हॉस्टल में ही उमेश पाल की हत्या की पूरी साजिश रची थी। गिरफ्तार आरोपी 27 साल का सदाकत खान एलएलबी का छात्र बताया जा रहा है। पुलिस को शक है कि आरोपी अवैध रूप से इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के मुस्लिम हॉस्टल में रह रहा था।

एडवोकेट उमेश पाल हत्याकांड में गिरफ्तार सदाकत खान


उधर पुलिस ने वारदात में प्रयोग क्रेटा कार को जब्त करके उसके मालिक नफीस को गिरफ्तार कियाहै। नफीस माफिया अतीक का नजदीकी होने के साथ ही गुर्गों को फाइनेंस करने वाला भी बताया गया है। पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी तेज कर दी है।

editorial

editor

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button