President House: राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का नाम बदला, नया नाम हुआ अमृत उद्यान
President House की प्रेस सचिव नविका गुप्ता ने बताया कि अमृत उद्यान देखने के लिए 31 जनवरी से दोपहर 12 बजे से रात 9 बजे तक खुला रहेगा। यह दिन में छह दिन खुला रहेगा। सोमवार को यह दर्शकों के लिए बंद रहेगा। इसके अलावा यह होली के दिन भी बंद रहेगा। बाकी दिनों में यहां आकर लोग प्रकृति की सुंदरता वाले फूलों देखने का लुफ्त ले सकेंगे।
नई दिल्ली । शनिवार को राजधानी दिल्ली के नार्थ एवेन्यू स्थित राष्ट्रपति भवन (President House) स्थित मुगल गार्डन का नाम बदल दिया गया। अब इसका नाम अमृत उद्यान रखा गया है।
राष्ट्रपति भवन की प्रेस सचिव नविका गुप्ता ने बताया कि इस बार 31 जनवरी से मुगल गार्डन यानी नये नाम वाला अमृत उद्यान आम जनता के लिए खुल जाएगा। यहां घूमने आने वाले पर्यटक सोमवार को छोड़कर हर दिन आ सकेंगे।
President House की प्रेस सचिव नविका गुप्ता ने बताया कि अमृत उद्यान देखने के लिए 31 जनवरी से दोपहर 12 बजे से रात 9 बजे तक खुला रहेगा। यह दिन में छह दिन खुला रहेगा। सोमवार को यह दर्शकों के लिए बंद रहेगा। इसके अलावा यह होली के दिन भी बंद रहेगा। बाकी दिनों में यहां आकर लोग प्रकृति की सुंदरता वाले फूलों देखने का लुफ्त ले सकेंगे।
यह भी पढेंः Cricket Match: सम्पूर्णानंद स्टेडियम में चुटियाधारी किक्रेटरों ने लगाये चौके-छक्के,संस्कृत में हुई कमेंट्री
बता दें कि हर फरवरी मार्च में राष्ट्रपति भवन परिसर में स्थित उद्यान आम आदमी दर्शनार्थ खोला जाता है। अभी तक इसका नाम मुगल शासकों द्वारा दिया गया नाम मुगल गार्डन कहा जाता था। लेकिन अब जनवरी 2023 में इसका नाम बदल दिया गया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कह चुके हैं कि गुलामी के प्रतीक वाले शहरों, स्मारकों व दूसरे सभी संस्थानों-स्थानों के नाम अमृत काल में बदले जाएंगे। इसी मिशन के चलते अब मुगल गार्डन के नाम को बदलकर अमृत वर्ष के नाम पर मुगल गार्डन नाम अमृत उद्यान किया गया है।