देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 21 अक्टूबर को उत्तराखंड आ सकते हैं। संभावना है कि वे उत्तराखंड दौरे पर यहां बद्रीनाथ धाम में रात्रि प्रवास कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री गोपेश्वर जनपद के गांव मीणा से जीवंत ग्राम योजना की शुरुआत कर सकते हैं। मीणा गांव भारत-चीन सीमा पर बसा उत्तराखंड में भारत का अंतिम गांव है। प्रधानमंत्री ने चीन सीमा स्थित गांवों के लिए जीवंत ग्राम कार्यक्रम की घोषणा की थी। इस योजना के तहत इन गांवों को बुनियादी सुविधाओं से लैस करना है। ऐसा करके यहां के ग्रामीणों का पलायन रोकना है।
गोपेश्वर जनपद के गांव मीणा के ग्राम प्रधान पीताबंर मोल्फा का पीएम आने का दावा किया है। उन्हें सूचना दी गयी है कि प्रधानमंत्री 21 से 23 अक्टूबर के बीच यहां आ सकते हैं। इसलिए गांव में साफ सफाई का काम चल रहा है।
यह भी पढेंःसीबीआई का समनः शराब घोटाले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए बुलाया
इस गांव में मोरिया जनजाति के लोगों में भारी उत्साह है। वे प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में चौफुला व पौंपा नृत्य पेश की तैयारी कर रहे हैं। ग्रामीण उन्हें उत्तराखंड संस्कृति से जुड़ी विशेष भेंट देंगे। मोदी का मीणा गांव के पास आर्मी कैंप परिसर में जनसभा प्रस्तावित बतायी गयी है।
बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारी में जुट गया है। समिति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का केदारपुरी में भव्य स्वागत करेगी। समिति पीएम मोदी को तुलसी की माला, रुद्राक्ष की माला, केदारनाथ का प्रसाद भेंट करेगी।
मीणा गांव के लोग व मंदिर समिति प्रधानमंत्री के आने की तैयारियों में लग गये हैं। गोपेश्वर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने प्रधानमंत्री के आगमन की सूचना मिलने से इंकार किया है।