UP Hamirpur News: दीपावली को लेकर शराब की दुकानों में छापेमारी
Raid on liquor shops for Deepawali
UP Hamirpur News: यूपी के हमीरपुर जिले में दीपावली त्यौहार पर प्रशासन अलर्ट मोड में दिखाई दे रहा है। अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही शुरू की गई है, जिससे त्यौहारों में अवैध शराब से लोगों को बचाया जा सके। छापेमारी को लेकर पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने आबकारी विभाग की सरकारी शराब की दुकानों में अचानक छापा मार कर जांच की।
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में दीपावली त्यौहार को लेकर आज सदर सीओ राजेश कमल एसडीएम सदर पवन प्रकाश पाठक और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने शराब की दुकानों में छापा मारकर जांच की। संयुक्त टीम की छापेमारी से शराब व्यवसाईयों में हड़कंप मच गया। छापेमारी के दौरान टीम को शराब के ठेकों की कुछ दुकानों पर कैमरे ठीक तरह से लगे हुए नहीं मिले। टीम को छापेमारी के दौरान कुछ शराब के ठेके ऊपर गंदगी मिली, तो वहीं कुछ शराब के ठीक ऊपर अनियमितताएं मिली है, जिसको लेकर तत्काल सुधार के निर्देश दिए गए। आने वाले दीपावली त्यौहार को लेकर प्रशासन मिलावटी और अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही कर रहा है।