ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

Karnataka: कर्नाटक में अब बीजेपी का राम जी करेंगे बेड़ा पार

अयोध्या मंदिर -मस्जिद विवाद ने  बीजेपी की राजनीति को आगे बढ़ाया था। बीजेपी की जड़ें मजबूत हुई थी और फिर देश की राजनीति में बीजेपी अव्वल होती चली गई। आज बीजेपी की पुरे देश में पहुँच है और अधिकतर राज्यों में  सरकार भी। केंद्र में दो चुनाव से बीजेपी सबको पछाड़ते हुए सत्तासीन है। यह सब राममंदिर की ही कृपा है। अयोध्या में बन रहा  राममंदिर अगले साल तक तैयार हो हो जाएगा। यही राम मंदिर का उद्घाटन अगले साल के चुनाव में बीजेपी को सफल भी करेगा। बीजेपी की आस यही है।

राम के सहारे राजनीति

 लेकिन अब राम मंदिर की कहानी आगे तक बढ़ती जा रही है। कर्नाटक में भी आज बजट पेश करते हुए बसवराज बोमई सरकार ने  ऐलान किया है कि कर्नाटक के रामनगर में भव्य राममंदिर बनेगा। कोई सोंच सकता कि अचानक बजट के दौरान राम मंदिर की घोषणा कहाँ से आ गयी ? यह घोषणा ठीक उसी तरह की है जब अचानक नोटबंदी की घोषणा की गई थी। आजाद भारत का यह सच सबको भ्रमित भी कर सकता है। कर्नाटक में अगले साल विधान सभा चुनाव है और बीजेपी की सरकार अभी बैक फुट पर चल रही है। बोमई सरकार भ्रष्टाचार को लेकर विपक्ष के निशाने पर है और कांग्रेस के प्रति जनता का भढ़ता प्रेम बीजेपी को परेशान किये है। कर्नाटक  चुनाव जितना बीजेपी के लिए जरुरी है क्योंकि कर्नाटक बीजेपी के हाथ से निकल गया तो दक्षिण में बीजेपी की राजनीति कमजोर हो सकती है। बीजेपी कर्नाटक के जरिये ही दक्षिण के राज्यों में पैर पसारने में जुटी है लेकिन अभी तक उसे बड़ी सफलता नहीं मिल है। इसलिए कर्नाटक को बचाये रखना बीजेपी के लिए काफी अहम् है।

राम मंदिर निर्माण का वादा

सच  यही है कि आज बजट पेश करते हुए बोमई सरकार ने कर्नाटक में भव्य मंदिर निर्माण की घोषणा की है। सरकार में ऐलान  किया है कि कर्नाटक में दो साल के भीतर एक हजार करोड़ की लागत से भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा और कई और मठ -मंदिर भी बनाये जायेंगे। सरकार का यह ऐलान बीजेपी के लिए बड़ी बात हो सकती है। लेकिन राज्य के लोग अचंभित भी है। लोग यह भी  कह रहे है कि बजट में विकास पर बातें होनी चाहिए लेकिन सरकार धर्म का आसरा लेकर चुनावी मैदान में जा रही है। कई लोग यह भी कह रहे हैं कि राम मंदिर का निर्माण कोई गलत तो नहीं लेकिन धर्म के नाम पर लोगो को उकसाना गलत है। भारत धार्मिक देश है और भगवान राम सबके हैं जाहिर है कि बीजेपी ने उत्तर भारत की तरह ही चुनावी जीत के लिए भगवान राम और धर्म का सहारा लिया है।

बजट में और क्या है ?

आगे पूरी खबर.Aajam Khan: और ख़त्म हो जाएगी आजम खान की राजनीति

 अब बजट पर भी चर्चा कर ली जाए। बजट में सरकार ने कई बड़े दावे किये हैं। प्रदेश में जल उपलब्धता के लिए बड़ी राशि की बात कही गई है बंगलौर में यातायात की  बढ़ाने के लिए पांच किलोमीटर तक एलेवेटेड रोड बनाने की बात कही गई है। इसके लिए 350 करोड़ रुपये का िलान किया गया है। अन्य सड़को के निर्माण के लिए भी 300 करोड़ आबंटित करने की बात कही  गई है। सीएम बोमई ने बेल्लारी के लिए 100 की लागत से एक मेगा डेयरी का निर्माण करने की बात कही है। ग्रामीण विकास के लिए 20494 करोड़ की राशि का ऐलान किया गया है। जबकि भुसरी परियोजना के लिए दस हजार करोड़ की राशि तय की गई है।

Prachi Chaudhary

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button