उत्तर प्रदेशट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

Rampur BJP MP: अब मुकदमा वापस न लेने पर सांसद धनश्याम सिंह लोधी को धमकी

मुकदमा दर्ज होने के बाद 6 जनवरी की रात 10:50 बजे फिर से बीजेपी से रामपुर के सांसद धनश्याम सिंह लोधी के मोबाइल पर धमकी आई। इसमें लिखा है – केस वापस ले लो, वरना तुझे कुत्ते की मौत मारेंगे, बहुत जल्दी आप को निशाना बनाएंगे, अगर आपने केस वापस नहीं लिया तो …. सांसद का परिवार फिर से धमकी आने पर चिन्तित व सहमा हुआ है।

रामपुर। रामपुर सांसद को धनश्याम सिंह लोधी को अब मुकदमा वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी दी है। सांसद को दो दिन से लगातार मिली रही धमकी से सांसद का परिवार भयभीत है। वहीं बीजेपी का कार्यकर्ताओं में भी भारी रोष है।


बता दें कि 5 जनवरी को रामपुर लोकसभा सांसद Rampur BJP MP घनश्याम सिंह लोधी को लश्कर ए खालसा ने जान से मारने की धमकी दी थी। सोशल मीडिया पर मिली इस धमकी के बाद थाना सिविल लाइंस रामपुर में मुकदमा दर्ज हुआ था। यह मुकदमा 6 जनवरी को रात 9 बजे थाना सिविल लाइंस में लिखा गया था।

यह भी पढेंः Threat to BJP’s MP: Rampur सांसद घनश्याम सिंह लोधी को लश्कर ए खालसा ने दी जान से मारने की धमकी

रामपुर से भाजपा सांसद घनश्याम सिंह लोधी को अब पहले धमकी के मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद दोबारा धमकी मिली है। सांसद रामपुर को दोबारा मिली धमकी में कहा गया है कि यदि उन्होने धमकी देने के मामले में दर्ज कराया केस वापस नहीं लिया, तो वे उसे जान से मार देंगे।

दूसरी बार मिली धमकी का स्क्रीन शॉर्ट


मुकदमा दर्ज होने के बाद 6 जनवरी की रात 10:50 बजे फिर से बीजेपी से रामपुर के सांसद धनश्याम सिंह लोधी के मोबाइल पर धमकी आई। इसमें लिखा है – केस वापस ले लो, वरना तुझे कुत्ते की मौत मारेंगे, बहुत जल्दी आप को निशाना बनाएंगे, अगर आपने केस वापस नहीं लिया तो …. सांसद का परिवार फिर से धमकी आने पर चिन्तित व सहमा हुआ है।


बता दें कि उत्तर प्रदेश का रामपुर अतिसंवेदनशील लोकसभा क्षेत्र है। यहां 31 दिसंबर 2007 की आधी रात में रामपुर सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर पर आतंकी हमला हो चुका है। रामपुर लोकसभा सीट से एक बार मुख्तार अब्बास नकवी, दो बार फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा रामपुर की सांसद रह चुकी हैं। इस सीट पर सपा नेता मो. आजम खां भी सांसद रह चुके हैं. घनश्याम सिंह लोधी उत्तर प्रदेश में दो बार विधान परिषद के सदस्य भी रहे हैं।

editorial

editor

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button